10 दुकान जलकर खाक लाखों का नुकसान - बुधवारी बाजार की घटना

Loss of millions due to burning 10 shops - incident of mercury market
10 दुकान जलकर खाक लाखों का नुकसान - बुधवारी बाजार की घटना
10 दुकान जलकर खाक लाखों का नुकसान - बुधवारी बाजार की घटना

डिजिटल डेस्क नैनपुर।  नैनपुर के बुधवारी बाजार में दीपावली की मध्य रात्रि एक दिये ने आग से बड़ी अग्रिदुर्घटना हुई है। इस अग्निकांड में सब्जी मंडी की 10 दुकाने जलकर खाक हो गई । जिसमें लाखों का नुकसान हुआ । दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने इस भीषण आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक आग की चपेट में आई दुकाने सामान सहित जलकर स्वाहा हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि दीपावली पर्व पर दुकान में की गई पूजा के उपरांत जलाये गये एक दिये से घटित हुई । जिसने देखते ही देखते आस पास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया । रात का समय और पर्व की व्यस्तता के कारण राहत दल को मौके पर पहुंचने में थोड़ा समय लगा जिससे बुधवारी बाजार का मंजर और ख़ौफऩाक हो गया । स्थानीय लोगों ने और दमकल के कर्मियों ने खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । बुधवारी बाजार में सभी दुकाने एक दूसरे से सटी हुई है । सभी ने अपनी दुकानों में बोरा फट्टी और पन्नी के साथ लकडिय़ों के सूखे बांस का प्रयोग कर अस्थाई दुकानों का निर्माण किया है । आग ने जल्द ही अपना भयावह रूप धारण कर लिया । दीपावली का त्यौहार होने के कारण दुकानों में सब्जी सामान भरा पड़ा हुआ था । जो सभी नुकसानी के दायरे में आ गया । सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा । जहां मुआयना करते हुए पंचनामा कार्यवाही के उपरांत फौरी तौर पर आर्थिक मदद देने के प्रयास किये जा रहे है । फिलहाल नगर पालिका अध्यक्ष नरेश चंद्रोल ने प्रभावित हुई दुकानदारों को 15 सौ रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की हैं। साथ ही भरोसा भी दिलाया है कि प्रभावित लोगों को हर संभव मदद की जाएगी ।
 

Created On :   15 Nov 2020 1:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story