प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी सिहोरा कुर्रे अंडर ब्रिज के पास क्षत-विक्षत शव बरामद, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

Lover couple jumped in front of the train and killed a mutilated body near Sihora Kurre under bridge
प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी सिहोरा कुर्रे अंडर ब्रिज के पास क्षत-विक्षत शव बरामद, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी सिहोरा कुर्रे अंडर ब्रिज के पास क्षत-विक्षत शव बरामद, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्रे अंडर ब्रिज के पास  एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। सुबह उनके क्षत-विक्षत शव बरामद किए गये। इस घटना की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों की शिनाख्त कराते हुए शवों को पीएम के लिए भेजा। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि दोनों के परिजनों को उनके प्रेम संबंधों का पता चल गया था जिसके कारण दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। उधर पीएम के बाद दोनों के शवों को उनके परिजनों को सौंपा गया और एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।   पुलिस के अनुसार जाँच में पता चला कि सिहोरा वार्ड क्रमांक 1 चौधरी मोहल्ला निवासी जय चौधरी उम्र 24 के मोहल्ले में रहने वाली अंजली चौधरी उम्र 19 से प्रेम संबंध थे। इस बात की जानकारी लगने पर अंजली के परिजनों ने आपत्ति जताते हुए दोनों को समझाइश दी थी। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे के करीब अंजली घर से निकली थी और देर रात तक वापस नहीं लौटी थी। बेटी की तलाश करते हुए उसके पिता पूरन लाल चौधरी ने देर रात सिहोरा थाने पहुँचकर एक शिकायत दी। शिकायत में बेटी के लापता होने व उसे मोहल्ले में रहने वाले जय चौधरी द्वारा अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था। सुबह दोनों के शव रेल ट्रेक से बरामद किए गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ने आत्महत्या करने से पहले चुनरी से अपने को बाँधा और फिर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।   
तलाशमें जुटे रहे परिजन 

जानकारों के अनुसार जय और अंजली के घर से अचानक भाग जाने की जानकारी लगने पर दोनों के परिजन पूरी रात उनकी तलाश में जुटे रहे। सुबह साढ़े 8 बजे के करीब लोगों ने रेलवे ट्रेक पर दो शव पड़े हुए देखे और यह खबर फैलने पर दोनों अंजली के पिता पूरन लाल, भाई पवन  व जय के पिता शिव प्रसाद चौधरी, माँ गीता बाई  परिजनों के साथ पहुँचे और उनकी पहचान की गयी। 
पल्लेदारी करता था जय- पुलिस के अनुसार मृतक जय चौधरी सब्जी मंडी में अपने पिता के साथ पल्लेदारी का काम करता था। वहीं अंजली के पिता वारदाना सिलाई का काम करते थे। इस घटना के बाद से दोनों के परिवार मातम में डूबे हुए हैं।
क्षत-विक्षत शव बरामद हुए- इस संबंध में एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि कुर्रे अंडरब्रिज के नीचे रेल ट्रेक पर दो क्षत-विक्षत शव बरामद किए गये हैं जिनकी पहचान हो गयी है। रात में रेल ट्रेक से कई ट्रेनों के गुजरने के कारण शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गये थे।     

Created On :   5 May 2021 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story