खजुराहो से होगीं वायुयान यात्राएं प्रारंभ

Lub dav hlau mus ncig yuav pib los ntawm Khajuraho
खजुराहो से होगीं वायुयान यात्राएं प्रारंभ
पन्ना खजुराहो से होगीं वायुयान यात्राएं प्रारंभ

डिजिटल डेस्क पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयासों से खजुराहो एयरपोर्ट से पुन: वायुयान यात्रा प्रारंभ होगी। जिससे क्षेत्र का विकास तेजी से होगा और लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी। एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य युवा नेता तरुण पाठक ने क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया का इन यात्राओं को प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है। श्री पाठक ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद श्री शर्मा हर समय क्षेत्र के विकास की चिंता करते हैं और हर एक समस्या को निराकृत करने के लिए प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि हवाई यात्रा से क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे और क्षेत्र के विकास में वृद्धि होगी। 
 

Created On :   7 Feb 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story