लुहरगांव निवासी श्रीनिवास शुक्ला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Luhargaon resident Srinivas Shukla dies under suspicious circumstances
लुहरगांव निवासी श्रीनिवास शुक्ला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
पन्ना लुहरगांव निवासी श्रीनिवास शुक्ला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम लुहरगांव निवासी काग्रेस नेेता श्री निवास शुक्ला का शव संदिग्ष्ध परिििस्थ्तयो में खेत में पाया गया है। जानकारी के अनुसार साइकिल लेकर श्री शुक्ला 30 अप्रैल को गांव से खेत साईकिल से गये हूये थे तथा वह शाम तक वापिस नही लोटे तो परिजनो द्वारा खेत पर जाकर देखा गया लेकिन वह वहंा नही मिले। दूसरे दिन सुबह एक मई को पांच सौ मीेटर दूर आंम के पेड के पास उनका शव पडा हुआ था। उनके पुत्र विष्णु शुक्ला द्वारा उक्त जानकारी गा्रमवासियों तथा पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाया तथा मर्ग कायम कर  पोस्ट मार्टम के लिये शव को स्वास्थ केन्द्व भेजा गया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आखिर उनकी मौत किन कारणाों के चलते हूई है यह विवेचना के बाद ही स्पस्ट हो सकेगा। परिजनो ने मामले की निष्पक्ष जांच कराये जानें की मांग की है। श्री शुक्ला बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता थे उनके दुखद निधन से पूरे ग्राम आसपास के ग्रामों में शोक की लहर है खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल में पहुंच गए इस घटना को लेकर लोगो के अंदर संदेह तरह तरह की चर्चा व्याप्त हैं।   
 

Created On :   2 May 2022 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story