कामठी का लुंबिनी नगर और नागपुर का मोमिनपुरा पूरी तरह सील, भाजपा विधायक बोले-सेना के हवाले करो सतरंजीपुरा

Lumbini Nagar of Kamathi and Satranjipura-Mominpura of Nagpur completely sealed
कामठी का लुंबिनी नगर और नागपुर का मोमिनपुरा पूरी तरह सील, भाजपा विधायक बोले-सेना के हवाले करो सतरंजीपुरा
कामठी का लुंबिनी नगर और नागपुर का मोमिनपुरा पूरी तरह सील, भाजपा विधायक बोले-सेना के हवाले करो सतरंजीपुरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सोमवार को कामठी का एक इलाका सील कर दिया गया। जानेमाने ड्रैगन पैलेस के पीछे लुंबिनी नगर को सील कर दिया गया। यहां किसी को आने-जाने की अनुमती नहीं है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे अपने घरों में ही रहें। 

भाजपा विधायक का बयान

नागपुर (पूर्व) के भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े ने कहा कि सतरंजीपुरा में कोरोना संक्रमण मामलों की बड़ी संख्या हैं। ऐसे में इस इलाके को सेना के हवाले कर देना चाहिए। इस बारे में नगर आयुक्त से भी चर्चा की गई है।  

नागपुर का सतरंजीपुरा और मोमिनपुरा सील

रविवार को शहर के 9 लोगों की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई। इसमें एक पॉजिटिव सतरंजीपुरा में रहता है। अन्य 8 लोग कोटोल वर कामठी रोड परिसर में रहते हैं। मोमिनपुरा और सतरंजीपुरा में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी रहने से दोनों इलकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सतरंजीपुरा के कुछ इलाकों को शनिवार  रात बंद कर दिए जाने से संपूर्ण सतरंजीपुरा सील हो गया है। मोमिनपुरा के तकीया दीवानशाह परिसर में एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस एरीया को सील किया गया था। रविवार को मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने संपूर्ण मोमिनपुरा की सभी सीमाएं सील करने के आदेश जारी किए।

Created On :   13 April 2020 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story