- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चपेट में डेढ़ हजार से ज्यादा मवेशी,...
चपेट में डेढ़ हजार से ज्यादा मवेशी, 38 मृत
डिजिटल डेस्क, नागपुर. लम्पी संक्रमण जिले की सभी तहसीलाें में पहुंच गया है। 109 गांवों में 1 हजार 556 मवेशियों को संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया। अब तक 38 की मौत हो चुकी है। 53 मवेशी की हालत गंभीर बताई जाती है। 3 लाख, 32 हजार टीके लगाए : लम्पी से मवेशियों का बचाव करने प्रशासन ने प्रतिबंधक टीकाकरण अभियान चलाया है। जिलों को अब तक 4 लाख, 15 हजार टीके प्राप्त हुए। 3 लाख, 32 हजार 777 मवेशियों को टीके लगाए गए। जिले में मवेशियों की संख्या 4 लाख, 18 हजार 548 गौवंश हैं।
945 मवेशी स्वस्थ हुए : लम्पी की चपेट में 1 हजार 556 मवेशी आ चुके हैं। 611 मवेशी अभी भी बीमारी से जूझ रहे हैं, उनमें से 53 की हालत गंभीर है। जिस परिसर में मवेशी संक्रमित पाए गए, उस परिसर में प्राथमिकता से टीकाकरण मुहिम चलाई गई। जो मवेशी रह गए हैं, उनका टीकाकरण शुरू किया गया है। संपूर्ण मवेशियों का टीकाकरण करने का पशु संवर्धन विभाग ने नियोजन किया है।
Created On :   21 Oct 2022 5:56 PM IST