विधानसभा उप चुनाव में होगा नवीन तकनीक की एम-3 मशीनों का उपयोग

M-3 machines of new technology will be used in assembly by-elections
विधानसभा उप चुनाव में होगा नवीन तकनीक की एम-3 मशीनों का उपयोग
विधानसभा उप चुनाव में होगा नवीन तकनीक की एम-3 मशीनों का उपयोग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा उप निर्वाचन में एम-2 मॉडल की ईव्हीएम के स्थान पर नवीनतम तकनीक से निर्मित एम-3 मॉडल की ईव्हीएम का उपयोग किया जायेगा। इस संबंध में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि एम-3 मशीनें एम-2 से बेहतर हैं। पहले एम-2 मशीनों के अंतर्गत कंट्रोल यूनिट के साथ 4 बैलेट यूनिट ही जोड़ सकते थे, लेकिन अब नई मशीनों में 24 बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकेगा। ये मशीनें नोटा सहित 384 अभ्यर्थियों तक के लिये सक्षम हैं।

Created On :   26 Sept 2020 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story