अभिशरण और जन सहयोग से मनरेगा के कार्य में मशीनों का किया जा सकेगा उपयोग

Machines can be used in the work of MNREGA with convergence and public cooperation.
अभिशरण और जन सहयोग से मनरेगा के कार्य में मशीनों का किया जा सकेगा उपयोग
पन्ना अभिशरण और जन सहयोग से मनरेगा के कार्य में मशीनों का किया जा सकेगा उपयोग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुष्कर धरोहर समृधि अभियान के अंतर्गत जलीय संरचानाओं तालाब,चेक डेम,स्टाप डेम की मरम्मत सुधार एवं जीर्णोधार के कार्य स्वीकृत किये गये है इसी तरह अमृतसरोवर योजना के अंतर्गत नवीन तालाबों का चेक डेमो,स्टाप डेमों का निर्माण कार्य कराया जाना है। उक्त कार्य मनरेगा योजना अभिसरण मद अंतर्गत स्वीकृत किये जा रहे है जिसमें मनरेगा के अलावा पन्द्रवे वित्त, सांसद विधायक निधि डीएमएफ  तथा अनुसूचित जाति मद तथा जन सहयोग अभिसरण से स्वीकृत किये गयेे है। मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वारा जलाभिषेक कार्यक्रम के तहत अमृत सरोवर के वर्षा काल के पूर्व कराये जाने के संबंध मेें निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुसार अमृत सरोवर का निर्माण का कार्य पूरी तत्परता से गुणवत्तापूर्ण मनरेगा व अन्य योजनओं यथा पन्द्रवां वित्त इत्यादि के अभिसरण एवं जनसहयोग से आश्यकतानुसार मशीनों का उपयोग करते हुये किया जाना है। मनरेगा अंतर्गत अमृत सरोवर के निर्माण वर्षा के पूर्व समयवधि में किये जाने की बाध्यता के दृष्टिगत कार्य स्थल की कठोर मिट्टी की ऊपरी परत को ढीला करने हेतु टैक्टर पिलाऊ इत्यादि से ढीला किया जा सकता है। ऊपरी परत को छोडक़र गहरी खुदाई का कार्य अभिसरण मद यथा पन्द्रवां वित्त जिला खनिज मद व अन्य वित्तीय स्त्रोतों की राशि से मशीनों का उपयोग किया जा सकेगा। जारी किये गये निर्देशों में कहा गया है कि चँूकि मनरेगा अंतर्गत मानव श्रम के बदले मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित है ऐसी स्थिति में स्थानीय ग्रामीण जनों,जनप्रतिनिधियों सोशल मीडिया के मध्य पारदर्शिता आमजन में स्पष्ट रहे। इस हेतु अमृत सरोवर प्रत्येक कार्य स्थल में अभिसरण व मनरेगा मद से उपयोग किये जाने वाली मशीनों की जानकारी पृथक-पृथक अच्छी तरह से दिया जाना आवश्यक है इसके लिये कार्य स्थल पर नागरिक सूचन फलक अनिवार्य रूप निर्देशित जानकारीयों के अनुसार  से लगाये जाने के निर्देश दिये गये है। 
जिले में स्वीकृत किये गये है १०८ अमृत सरोवर
जिले में जल संरक्षण के कार्र्य की महत्वता देखते हुये अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत १०८ नवीन कार्य स्वीकृत किये गये है। जिसके तहस नवीन तालाबों,स्टाप डेमों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है अमृत सरोवर योजनाके कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जान है। आजादी के अमृत महोत्सव केअंतर्गत अमृत सरोवरों के पूर्ण होने वाले कार्य स्थल पर स्वतंत्रता दिवस को ग्राम पंचायत द्वारा ध्वजा रोहण किये जाने के शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये है। जिला पंचायत पन्ना में पदस्थ परियोजना अधिकारी संजय ङ्क्षसह परिहार ने बताया कि जल अभिषेक जल संरक्षण के तहत कुल ७०१ कार्य जिनमें पुुराने तालाबों के मरम्मत जीर्णोधर से संबंधित कार्य के साथ स्टाप डेम एवं चेक डेम की मरम्मत  से संबंधित कार्य है उक्त कार्याे की शासन स्तर एवं जिला स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। ताकि समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरे हो सकें। 


 

Created On :   29 April 2022 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story