- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टोल वाली सड़क में मेंटेनेंस को मजाक...
टोल वाली सड़क में मेंटेनेंस को मजाक बना दिया, बीच हिस्से तक विद्युत पोल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । किसी भी टोल वसूली वाले मार्ग में कायदा यही कहता है कि सड़क हमेशा चिकनी, सपाट और सभी तरह के मापदण्डों का पालन करते हुये मेंटेनेंस रखना चाहिए। इसमें िनकलने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी जनता को न हो इसका ध्यान रखा जाना जरूरी है, लेकिन अफसोस दमोह-जबलपुर सड़क में बिल्कुल भी ऐसा नहीं है। इस मार्ग में जनता को एक दशक से टोल तो पूरा देना पड़ रहा है, पर बदले में सड़क असुविधाओं से भरी हुई है। शहरी हिस्से में सड़क को हाल ही में सुधारा गया, पर उन समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया गया जिनसे जनता खासी हलाकान है और यहाँ तक कि हादसों का िशकार भी हो रही है। इस मार्ग में जीरो प्वॉइंट दमोहनाका से चंडालभाटा की सीमा तक विद्युत पोल अब भी सड़क की बीच सीमा पर खड़े हैं। इस मार्ग में 2 किलोमीटर की सीमा तक 5 साल पहले अतिक्रमण तो हटाये गये, पर विद्युत पोलों को किनारे शिफ्ट नहीं किया गया। अब हर दिन यह परेशानी होती है कि इन विद्युत पोलों से आदमी दुर्घटना का शिकार होता है। रात के वक्त वाहनों के टकराने की घटनाएँ हो रही हैं। लोगों का कहना है कि एमपीआरडीसी के अधिकारी शहरी सीमा में सड़क पर ध्यान ही नहीं देते। न तो डिवाइडर, न फुटपाथ के हिस्से का ख्याल है। बस टोल वसूली पूरी हो रही इसके अलावा मेंटेनेंस जीरो है।
यहाँ जाकर उलझी है सड़क
स्टेट हाईवे जबलपुर-दमोह शहरी हिस्से में भी मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है। एमपीआरडीसी के अधिकार क्षेत्र में होने से नगर निगम इसमें किसी तरह का ध्यान नहीं देता है। नगर निगम ने यहाँ चौड़ाई बढ़ाने 300 के करीब अतिक्रमण हटाये, पर विद्युत पोलों को नहीं हटाया। नगर निगम कहता है इसके लिए राशि एमपीआरडीसी को देना है। एमपीआरडीसी के अधिकारी कहते हैं िक इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है। इस तरह दोनों के बीच सड़क वर्षों से उलझी है और निकलने वाली जनता मुसीबत झेल रही है।
Created On :   20 Sept 2021 2:02 PM IST