नौकरी के लिए थाईलैंड बुलाकर बनाया बंधक,  अब परिवार वालों से मांग रहे 3 हजार अमेरिकी डॉलर

Made hostage by calling Thailand for job, now demanding 3 thousand US dollars from family members
नौकरी के लिए थाईलैंड बुलाकर बनाया बंधक,  अब परिवार वालों से मांग रहे 3 हजार अमेरिकी डॉलर
ठाणे में एफआईआर  नौकरी के लिए थाईलैंड बुलाकर बनाया बंधक,  अब परिवार वालों से मांग रहे 3 हजार अमेरिकी डॉलर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नौकरी दिलाने के नाम पर थाईलैंड बुलाकर एक व्यक्ति को बंधक बनाने और छोड़ने के लिए 3 हजार अमेरिकी डॉलर मांगने वाले आरोपी के खिलाफ ठाणे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। श्रीनगर पुलिस स्टेशन में थाईलैंड के नागरिक के खिलाफ धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। 31 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति को डिजिटल मार्केटिंग का काम करने के नाम पर थाईलैंड बुलाया गया, लेकिन वहां कॉलसेंटर में महिलाओं के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने और उन्हें क्रिप्टोकरंसी खरीदने के लिए राजी करने करने का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत के मुताबिक ठाणे के वागले इस्टेट इलाके में रहने वाले आशीष दुबे इसी साल 12 सितंबर को थाईलैंड गए थे। आरोपी ने इंटरव्यू के बाद उन्हें डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े काम के लिए चयन और एक हजार अमेरिकी डॉलर प्रति महीने दिए जाने की सूचना दी थी। साथ ही थाईलैंड जाने के लिए वीजा और फ्लाइट की टिकट भी भेजी गई थी। दुबे के साथ मुंबई और चीन के भी नागरिकों को कंपनी ने इसी तरह बुलाया था। दुबे के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि पिछले एक महीने से उन्हें टार्गेट पूरा करने के नाम पर मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें परिवार से भी संपर्क नहीं करने दिया जा रहा है। किसी तरह उन्होंने मामले की जानकारी परिवार तक पहुंचाई है। 

दूबे के साथ मुंबई और चीन के भी एक-एक व्यक्ति का चयन काम के लिए किया गया है। मुंबई के व्यक्ति से भी इसी तरह का काम कराया जा रहा है। परिवार ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और विदेश मंत्रालय से भी मामले में मदद की गुहार लगाई है। इससे पहले मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भी इसी तरह लोगों को काम के बहाने विदेश में बुलाकर उन्हें बंधक बनाकर पैसे मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है। विदेश मंत्रालय ने भी बड़े पैमाने पर हो रही इस तरह की ठगी से लोगों को सावधान रहने को कहा है। 

Created On :   13 Oct 2022 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story