- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- वन अमले पर हमला कर वाहन छुड़ा ले गए...
वन अमले पर हमला कर वाहन छुड़ा ले गए माफिया
रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पकड़े गए थे वाहन, धनगवां बीट की घटना
डिजिटल डेस्क शहडोल । गोहपारू रेंज के अंतर्गत धनगवां बीट में सोमवार को रेत के अवैध उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे वन अमले पर हमला करते हुए खनन माफिया दो वाहन छुड़ा ले गए। करीब एक दर्जन लोगों ने वन कर्मचारियों को घेर लिया था और जब्त की गई डग्गी और एक ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। गोहपारू रेंजर का कहना है कि समय पर सूचना देने के बाद भी बुढ़ार पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। मामले की लिखित शिकायत थाने में की जा रही है।
जानकारी के अनुसार धनगवां बीट अंतर्गत नगउहा नाले से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। सेामवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में रेंजर समेत पांच लोग शामिल थे। गोहपारू रेंजर पुष्पा सिंह ने बताया कि हमने मौके पर पहुंचकर रेत का अवैध उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर और एक डग्गी जब्त कर ली थी। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वाहनों को जब वहां से लाया जा रहा था तभी धनगवां गांव के पास ही अमृतलाल यादव, भूरा यादव, दलबीर सिंह सहित करीब एक दर्जन लोग वहां पहुंच गए और स्टाफ से झड़क करने लगे। सभी गाडिय़ों की चाभी हमारे पास थी। डुप्लीकेट चाभी लगाकर एक ट्रैक्टर और डग्गी को छुड़ा ले गए। एक ट्रैक्टर को डिपो में खड़ा कराया गया है।
फोन करने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची पुलिस
गोहपारू रेंजर ने बताया कि हमें पहले से ही घटना का अंदेशा था, इसलिए 12.15 पर ही डायल 100 को कॉल कर दिया गया था। उन्होंने स्वयं 12.36 पर टीआई बुढ़ार को फोन लगाया, तब उन्होंने कहा कि बल भेज रहे हैं। इसके बाद फिर फोन लगाया तो कहा गया कि पुलिस की टीम निकल चुकी है। शाम करीब 4 बजे दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। रेंजर ने बताया कि घटना की लिखित में शिकायत पुलिस में की जाएगी और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कार्रवाई के दौरान रेंजर के साथ वन कर्मचारी अश्वनी द्विवेदी, पंकज सिंह, अरविंद कोल, संजय यादव, अमर पांडेय मौजूद थे।
Created On :   4 Feb 2020 2:28 PM IST