ब्लाइंड स्ट्रीट शो के साथ जादूगर आनंद का जादुई आगाज

Magician Anands magical debut with Blind Street Show
ब्लाइंड स्ट्रीट शो के साथ जादूगर आनंद का जादुई आगाज
 पन्ना ब्लाइंड स्ट्रीट शो के साथ जादूगर आनंद का जादुई आगाज

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। प्रसिद्ध जादूगर आनंद ने आज एक स्थानीय होटल में पत्रकारवार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि उनके जादुई शो का शुभारंभ ०३ जून से हो रहा है। कुमकुम टाकीज पन्ना में उनके शो सीमित दिनों के लिए होंगे। शो शुरू करने के पूर्व वे रोमांचक ब्लांइड स्ट्रीट शो के माध्यम से लोगों के सामने होंगे। जिसका शुभारंभ ०३ जून को शाम ०७ बजे से होगा। इसके बाद प्रतिदिन दो शो दोपहर ०४ बजे एवं शाम ०७ बजे से होंगे। जनसुविधा को देखते हुए वह रविवार को तीन शो करेंगे। उनके द्वारा जो ब्लाइंड  फोल्ड मोटरसाइकिल राडड दिखाया जाना है वह उसका रूट गांधी चौक, महेन्द्र भवन, अजयगढ चौराहा, बडा बाजार चौराहा, श्री गोविन्द चौक, सर्किट हाउस, कोतवाली चौराहा, गुल्लाईंची मोहल्ला, चटर्जी मार्ग, अस्पताल तिराहा, बेनीसागर तिराहा, पावर हाउस, गांधी चौक होते हुए कुमकुम टॉकीज पर ही समाप्त होगा। 
एक से बढकर एक होंगे जादू के शो
जादूगर आनंद ने बताया कि उनका दावा है कि पन्ना वासी उनका जादुई शो देख चमत्कृत हो जायेंगे। इससे पूर्व ब्लाइंड स्ट्रीट शो भी यादगार होगा। उनके शो में अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध जादूगर हैरी हूडनी का ह्राटर टार्चर आयटम भी शामिल है। इसके साथ ही मैजिक फोल्ड डैंस, डिवाइन मैजिक लव, स्पं्रग फैटसी, बाहुबली टू, टाूल स्टोरी, बरमूला ट्रेगिंल, गिलोटिन, फुलोटिंग हेड, बाडी थूर बाडी, इजिप्शिन प्रिंश सहित करीब चालीस मैजिक आयटम शामिल हैं। 


 

Created On :   2 Jun 2022 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story