- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महालक्ष्मी जगदम्बा मंदिर कोराड़ी...
महालक्ष्मी जगदम्बा मंदिर कोराड़ी में अन्नकूट उत्सव, मनोहारी श्रृंगार देखने उमड़ी भीड़
डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्री महालक्ष्मी जगदम्बा मंदिर कोराड़ी में अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया। माता को 56 व्यंजनों का भोग अर्पण कर महाआरती की गई। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, ज्योतिताई बावनकुले, पुत्र संकेत बावनकुले मुख्य यजमान थे। इस दौरान अन्नकूट व्यंजन व्यवस्थापन महेन्द्र गुप्ता, सीमा गुप्ता, संजय गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, शुभम गुप्ता ने किया तथा मां जगदम्बा का अत्यंत मनोहारी श्रृंगार भी गुप्ता परिवार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नागपुर स्थित मां जगदम्बा के भक्त गोविंद अग्रवाल, पुरुषोत्तम मयूरका, सत्यप्रकाश अग्रवाल द्वारा गीताबाई बंसीलाल शर्मा के नाम से एक लाख रुपए का चेक संस्थान के विकास कार्यों के लिए दान राशि प्रदान की। मां का गर्भगृह जगमगा रहा था। भक्तों द्वारा मां के जयकारे लगाए जा रहे थे। पूरा परिसर मां की भक्ति में डूबा नजर आ रहा था। भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया। प्रमुख रूप से संस्थान के अध्यक्ष एड. मुकेश शर्मा ने भक्तों से आह्वान किया कि, मां जगदम्बा मंदिर के विकास कार्यों में तन-मन-धन से सहायता करें। इस समय संस्थान के सचिव केशवराव फुलझेले, उपाध्यक्ष अजय विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष बाबूराव भोयर, सहसचिव सुशिला मंत्री, विश्वस्त एड. जीडी चन्ने, दयाराम तडस्कर, प्रेमलाल पटेल, नंदू बजाज, दत्तू समरितकर, पंकज चौधरी, गणेश राऊत, विक्की ठाकरे, दीपक जयस्वाल, गोपाल खंडेलवाल, गोविंद खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।
महासमिति की नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रारंभ
श्री दिगंबर जैन महासमिति की नि:शुल्क चिकित्सा सेवा का शुभारंभ इतवारी लाड़पुरा स्थित कार्यालय में हुआ. दवाखाना के उद्घाटन के अवसर पर गांधीबाग मनपा जोन सभापति वंदना येंगटवार, पार्षद राजेश घोड़पागे, डॉ. ललित जैन, संजय जोशी, आनंदराव सवाने, महासमिती के राज्य अध्यक्ष सुनील जैन पेंढारी, डॉ. चंद्रनाथ भागवतकर उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुखता से महासमिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रिचा जैन, प्रदेश महामंत्री सुधीर आग्रेकर, हरीश हिकावत उपस्थित थे। दवाखाना में आयुर्वेद सलाहकार डॉ. ललित जैन, एक्यूप्रेशर तज्ञ संजय जोशी, डॉ. चंद्रनाथ भागवतकर अपनी सेवा देंगे। सभी अतिथियों ने शुभकामना देते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। समारोह का संचालन दीपक शेंडेकर ने तथा प्रास्तावना सुनील जैन पेंढारी ने पढ़ी। आभार प्रदर्शन सुधीर आग्रेकर ने किया। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे समाजबंधु उपस्थित थे।
Created On :   11 Nov 2019 11:55 AM IST