तेजी से जलकुंभी मुक्त हो रहा महाराज सागर

Maharaj Sagar is getting rid of water hyacinth rapidly
तेजी से जलकुंभी मुक्त हो रहा महाराज सागर
पन्ना तेजी से जलकुंभी मुक्त हो रहा महाराज सागर

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नगर के ऐतिहासिक महाराज सागर तालाब को जलकुंभी मुक्त करने के लिए नारी शक्ति समाज सेवा संगठन द्वारा चलाए जा रहे जलाशय स्वच्छता महाआंदोलन के आज 12 वें दिन प्रतिदिन की भांति जब संगठन की समाज सेविकाएं सुबह 6 बजे तालाब में श्रमदान करने पहुंची तो उन्हें तालाब में नहाते हुए लगभग आधा दर्जन लोग दिखे। तालाब साफ  होने पर इसके पानी का उपयोग प्रारंभ कर चुके हैं। जिससे समाज सेविकाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि विगत 2 वर्षों से जलकुंभी की वजह से तालाब का पानी इतना दूषित हो चुका था कि लोग इस पानी का उपयोग करना बंद कर चुके थे। जैसे ही तालाब साफ  होने लगा लोग यहां पहुंचने लगे हैं जिससे जलाशय स्वच्छता अभियान में श्रमदान करने वालों में भारी उत्साह है। संगठन के संरक्षक इंजीनियर अजय तिवारी ने सभी जिला समन्वयक बहिनों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि शीघ्र ही हम तालाब के कार्य को पूरा कर सकेंगे। आज आदिम जाति कल्याण विभाग शिक्षक संघ के पदाधिकारी संजय शुक्ला भी अपनी टीम के साथ श्रमदान करने पहुंचे साथ ही अन्य कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए। 
 

Created On :   28 April 2022 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story