यहां भी सुर्खियों में रह चुका है आईपीएस पति और आईएएस पत्नी का विवाद 

Maharashthra : IPS husband and IAS wife dispute was also in headlines
यहां भी सुर्खियों में रह चुका है आईपीएस पति और आईएएस पत्नी का विवाद 
यहां भी सुर्खियों में रह चुका है आईपीएस पति और आईएएस पत्नी का विवाद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजी) पुरूषोत्तम शर्मा का पत्नी के साथ मारपीट का वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियों सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। लेकिन यह कोई इकलौता मामला नहीं है जब कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले आईपीएस अधिकारी खुद को नहीं संभाल पाए और महिलाओं से बदसलूकी करते दिखाई दिए। महाराष्ट्र के भी कई आईपीएस अधिकारी अपनी पत्नी या दूसरी महिलाओं के साथ मारपीट, बदसलूकी, यौन उत्पीड़न जैसे आरोपों में फंस चुके हैं। सबसे चर्चित मामला है आईपीएस अधिकारी दीपक पांडे और उनकी आईएएस पत्नी निधी पांडे का। निधी ने दीपक पांडे के खिलाफ मारपीट और दहेज मांगने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पांडे को काफी समय तक निलंबित भी रहना पड़ा था। काफी समय तक अदालत में भी मामला चला। लेकिन पांडे एक बार फिर ऐक्शन में लौट आए हैं और उन्हें हाल ही में नाशिक का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। 

आईपीएस अधिकारी हेमंत नागराले का भी उनकी पत्नी के साथ विवाद काफी सुर्खियों में रहा। मामला अदालत तक पहुंचा। दोनों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। आईपीएस सुनील पारसकर भी एक मॉडल से बलात्कार के आरोपों में घिरे थे। मामले में उन्हें निलंबित भी किया गया था। लेकिन बाद में अदालत ने उन्हें बरी कर दिया और वे फिर पुलिस महकमें का हिस्सा बने। इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे मामले हैंं, जहां पुलिस बल की छवि खराब होने के डर से मामले पुलिस स्टेशन और अदालतों में पहुंचने से पहले रफा दफा करा दिए गए। मुंबई में तैनात एक साहित्यक अभिरुचि वाले आईपीएस अधिकारी को उसकी पत्नी ने उसके ऑफिस में ही महिला पुलिसकर्मी के साथ पकड़ लिया था। लेकिन मामला पुलिस स्टेशन तक नहीं पहुंचा और आला अधिकारियों ने इसे रफा दफा कर दिया। इसी तरह मुंबई में तैनात एक डीसीपी के खिलाफ एक महिला पत्रकार ने लिखित शिकायत की थी। मामले में आला अधिकारियों से साथ शिकायत भी की गई थी लेकिन इसे भी किसी तरह निपटा दिया गया।   

 

Created On :   28 Sept 2020 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story