- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र : एक दिन में बिकी 4 लाख...
महाराष्ट्र : एक दिन में बिकी 4 लाख लीटर शराब, सामान्य दिनों में 24 लाख लीटर की खपत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के बीच शराब की दुकाने खुलने की मंजूरी के बाद सोमवार को एक दिन में महारष्ट्र में करीब 4 लाख लीटर शराब बिकने का अनुमान है। राज्य के आबकारी आयुक्त कांतिलाल उमाप ने यह अंदाजा व्यक्त किया है। उमाप ने बताया कि सामान्य दिनों में राज्य में प्रतिदिन 24 लाख लीटर शराब का सेवन होता है। उन्होंने बताया कि सोमवार से शराब की बिक्री शुरु हुई पर हर जगह दुकाने नहीं खुल सकी थी। अभी राज्य के कई जिलों में शराब बिक्री की अनुमति नहीं है। तब पर भी अनुमान है कि सोमवार को राज्य में 3 से 4 लाख लीटर शराब की बिक्री हुई। जिसकी किमत 10 से 12 करोड है।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक टैक्स
कोरोना संकट के बीच दिल्ली में शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ के बाद दिल्ली सरकार द्वारा शराब पर 70 फीसदी टैक्स लगाया गया है। महाराष्ट्र में टैक्स वृद्धि के सवाल पर उमाप ने कहा कि देश में महाराष्ट्र में शराब पर सर्वाधिक टैक्स वसूला जाता है। दिल्ली में टैक्स बढ़ोतरी के बाद भी महाराष्ट्र से कम टैक्स है। उन्होंने कहा कि शराब की खरीदारे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरुरी है।
आंकड़े
महाराष्ट्र में प्रतिदिन 24 लाख लीटर शराब की खपत
वित्त वर्ष 2019-20 में शराब बिक्री से सरकार को मिला 15 हजार 428 करोड़ का राजस्व
इस दौरान 35 करोड़ लीटर देशी शराब, 20 करोड़ लीटर विदेशी शराब, 31 करोड़ लीटर बीयर व 70 लाख लीटर वाईन पी गए लोग
Created On :   5 May 2020 5:21 PM IST