- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रदेश में 46 लाख मतदाताओं को...
प्रदेश में 46 लाख मतदाताओं को मिलेगा रंगीन वोटर आईडी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए नए रंगीन पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) बांटने की शुरुआत की है। प्रदेश में नए पहचान पत्र की मांग लगभग 46 लाख मतदाताओं ने की है। इसमें से आधे से अधिक मतदाताओं को नया रंगीन पहचान पत्र उनके घर पर पहुंचा दिया गया है। बाकी के पहचान पत्र मतदान के पहले मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार को मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी।
लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। मतदान के दिन प्रत्यक्ष रूप से जाकर मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदाता के पास ईपिक आईडी होना आवश्यक है। इसलिए भारत निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं को पहचान पत्र दिया है। मतदाताओं को कम्प्यूटर से प्रिंट किए गए काले और सफेद रंग का पहचान पत्र दिया जाता था, लेकिन अब आकर्षक और रंगीन पॉलिमेरायजिंग विनाईल क्लोराइड (पीवीसी) पहचान पत्र दिया जाता है। यह पहचान पत्र पीवीसी से तैयार किया गया है, लेकिन यह स्मार्ट कार्ड नहीं है।
जिन मतदाताओं के पास यह पहचान पत्र नहीं हैं, उनके आवेदन करने पर नया पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाता है। इसको केंद्रस्तरीय अधिकारियों के माध्यम से बीएलओ के जरिए मतदाताओं के घर पर जाकर अथवा संबंधित कार्यालय में वितरित जाता है। मतदाताओं के नाम, घर का पता, विवाह के उपरांत नाम में परिवर्तन आदि कारणों से नए पहचान पत्र के लिए आवेदन किया किया जा सकता है। ऐसे आवेदन करने वाले मतदाताओं को नया पहचान पत्र दिया जाता है। नए मतदाता पत्र में बारकोड होने के कारण फर्जी पहचान पत्र पर रोक लग सकेगी। ईपीक कार्ड नहीं मिलने पर मतदाता नजदीकी मतदान मदद केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। मतदाता चुनाव से जुड़ी जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग के 1950 टोल फ्री नंबर पर ले सकते हैं।
Created On :   18 March 2019 12:08 AM IST