प्रकाश आंबेडकर बोले - भाजपा के विरोध के बावजूद बंद सफल, जानिए कहां-कहां हुई हिंसा

Maharashtra Band : Driver injured due to stone pelting on Best Bus
प्रकाश आंबेडकर बोले - भाजपा के विरोध के बावजूद बंद सफल, जानिए कहां-कहां हुई हिंसा
प्रकाश आंबेडकर बोले - भाजपा के विरोध के बावजूद बंद सफल, जानिए कहां-कहां हुई हिंसा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाडी नेता प्रकाश आंबेडकर ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ शुक्रवार को हुए महाराष्ट्र बंद को सफल बताया है। मुंबई स्थित आंबेडकर भवन में शाम चार बजे बंद वापस लेने का ऐलान करते हुए आंबेडकर ने कहा कि मैं बंद में शामिल सभी लोगों और संगठनों का आभारी हूं उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने पार्टी के साढ़े तीन हजार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। आंबेडकर ने कहा कि मुंबई के घाटकोपर और ठाणे के तीन हाथ नाका में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोको आंदोलन किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने दावा किया कि औरंगाबाद, मनमाड, वाडा, पालघर, जालना, हिंगोली, परभणी, सोलापुर, कोल्हापुर, पुणे, इंदापुर, गोंदिया, बीड केज, गडचिरोली, चंद्रपुर इलाकों में बंद का अच्छा खासा असर रहा और बंद 100 फीसदी सफल रहा। आंबेडकर ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से हिंसा न करने को कहा था और बेस्ट बस पर पत्थरबाजी करने वाले उनकी पार्टी से जुड़े नहीं थे। वे लोग चेहरा ढक कर आए थे।  

Created On :   24 Jan 2020 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story