देश में कैंसर का दूसरा सबसे बड़ा ठिकाना है महाराष्ट्र, इस साल से हो चुकी है 66 हजार मौतें 

Maharashtra is the second largest destination of cancer in the country
देश में कैंसर का दूसरा सबसे बड़ा ठिकाना है महाराष्ट्र, इस साल से हो चुकी है 66 हजार मौतें 
आंकड़ों से खुलासा देश में कैंसर का दूसरा सबसे बड़ा ठिकाना है महाराष्ट्र, इस साल से हो चुकी है 66 हजार मौतें 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अजीत कुमार. कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर लोगों में भले ही धीरे-धीरे जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद इस बीमारी से मौत के आंकड़े प्रति वर्ष बढ़ ही रहे हैं। राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के मुताबिक वर्ष 2021 में देश में कैंसर से 7,89,202 लोगों की मौत हुई थी तो वर्ष 2022 में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,08,558 तक पहुंच गई है।कैंसर से न केवल मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है, बल्कि रोगियों की संख्या में भी प्रति वर्ष इजाफा हो रहा है। वर्ष 2021 में देश में कैंसर के रोगियों की कुल संख्या 14,26,447 थी, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 14,61,427 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती पवार ने बताया कि महाराष्ट्र में भी कैंसर रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2021 में प्रदेश में कैंसर के 1,18,906 रोगी थे जो इस वर्ष बढ़कर 1,21,717 तक पहुंच गई है। इसमें महिला और पुरूष दोनों शामिल हैं।

रोगी और मौत के मामले मे टॉप पर है उप्र 

राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अनुसार वर्ष 2022 में देश में सबसे ज्यादा 2,10,958 कैंसर के रोगी उत्तरप्रदेश में मिले हैं। इस मामले में महाराष्ट्र दूसरे पायदान पर है जहां 1,21,717 कैंसर रोगियों की पहचान हुई है। पश्चिम बंगाल में 1,13,581 तो बिहार में कैंसर के 1,09,274 रोगी मिले हैं। इसी प्रकार कर्नाटक में 90,349 और मध्यप्रदेश में ऐसे 81,901 रोगियों की पहचान हुई है। 

मप्र में गई 45,176 लोगों की जान

महाराष्ट्र कैंसर से होने वाली मौत के मामले में भी टॉप दो राज्यों में शामिल है। आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2022 में महाराष्ट्र में कैंसर से 66,879 लोगों की जान जा चुकी है। वर्ष 2021 में प्रदेश में 65,326 लोग इस बीमारी से मौत के मुंह में समाए थे। कैंसर से होने वाली मौत के मामले में भी उत्तरप्रदेश देश में अव्वल है। वर्ष 2022 में उत्तरप्रदेश में इस बीमारी से 1,16,818 मौतें हुई है तो मध्यप्रदेश में 45,176 लोगों की जान जा चुकी है।

पिछले पांच वर्ष के दौरान महाराष्ट्र में कैंसर से हुई मौतें 

वर्ष 2018  -   2019  -  2020   -  2021  -  2022 (अनुमानित)
60,814    - 62,291 – 63,797 – 65,326 – 66,879

स्त्रोत : राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम

कैंसर के उपचार पर सरकार का फोकस : डॉ भारती

डॉ भारती पवार ने बताया कि कैंसर सहित गैर संचारी रोगों से ग्रस्त रोगियों को जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, एम्स जैसे संस्थानों तथा निजी क्षेत्र के अस्पतालों में उपचार मिल रहा है। सरकारी अस्पतालों में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए उपचार या तो नि:शुल्क है या इस पर अत्यधिक सब्सिडी दी जाती है। सरकार ने कैंसर विशिष्ट परिचर्या योजना के तहत अब तक 19 राज्य कैंसर संस्थानों और 20 विशिष्ट परिचर्या कैंसर केन्द्रों को मंजूरी प्रदान की है। 

 

Created On :   18 Dec 2022 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story