- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्री के बजाय पहली बार अधिकारी के...
मंत्री के बजाय पहली बार अधिकारी के हाथों हुआ महाराष्ट्र पवेलियन का उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र सदन के निवासी आयुक्त समीर सहाय ने गुरुवार को यहां प्रगति मैदान में शुरु हुए 39वें विश्व व्यापार मेले में व्यवसाय सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) संकल्पना पर आधारित महाराष्ट्र पवेलियन का उद्घाटन किया। महाराष्ट्र की ओर से लगाए गए पवेलियन में राज्य में व्यापार क्षेत्र में हुई प्रगति को दर्शाया गया है। सरकार के विभिन्न विभागों के 8 और बचत गुट के 2 ऐसे कुल 10 स्टॉल्स बनाए गए है। गौरतलब है कि कई सालों से हर वर्ष महाराष्ट्र पवेलियन का उद्घाटन मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के उद्योगमंत्री के हाथों होता रहा है, लेकिन यह पहला मौका है राज्य में किसी भी दल की सरकार अस्तित्व में नही होने के कारण पवेलियन का किसी अधिकारी के हाथों उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन के मौके पर महाराष्ट्र लघु उद्योग विकास महामंडल के प्रबंध निदेशक बी वेणुगोपाल रेड्डी, महाराष्ट्र लघु उद्योग विकास महामंडल के महाप्रबंधक विजय कपाटे और महाराष्ट्र सदन की सहायक निवासी आयुक्त सुमन चंद्रा मौजूद
गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बढाने के लिए होंगे नए प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित-गडकरी
उधर केन्द्र सरकार गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बढाने के लिए नए प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने पर काम कर रही है। यह ऐसा केन्द्र होगा जो अंतरराष्ट्रीय स्तर भी स्वीकार्य होगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है। गुरुवार से यहां के प्रगति मैदान में 39वें विश्व व्यापार मेले की शुरुआत हुई है। इसके उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्यमियों को आवाहन किया कि वे डिजाइन में सुधार करने, लागत घटाने और व्यापार से लाभ कमाने के नए विचारों के साथ आगे आएं। उन्होने कहा कि कई राज्य खनिजों और कच्ची सामग्रियों के मामले में समृद्ध है। इन्हे व्यापार और औद्योगिक अवसर में परिवर्तित करने की जरुरत है। इसके मद्देनजर सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य गुणवत्ता युक्त उत्पादन के लिए नए प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण केन्द्रों को स्थापित करने को लेकर काम कर रही है। उन्होने उद्यमियों को आवाहन किया कि गडकरी ने दावा किया कि एमएसएमई क्षेत्र ने हाल ही में 1 करोड़ से अधिक रोजगारों का सृजन किया है। उन्होने कहा कि एमएसएमई के क्षेत्र में अच्छी प्रगति हुई है। भारत के कुल निर्यात में एमएसएमई का योगदान 29 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि वर्ष 2014 में भारत कारोबार आसान बनाने की रैकिंग में 142वें पायदान से अब 63वें पायदान पर पहुंच गया है।
Created On :   14 Nov 2019 10:36 PM IST