- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महर्षि विद्या मंदिर के परीक्षा...
महर्षि विद्या मंदिर के परीक्षा परिणाम घोषित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शैक्षणिक संस्था महर्षि विद्या मंदिर पन्ना द्वारा गृह परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित कर दिये है। विद्यालय प्राचार्य पी.के.दीक्षित ने बताया कि गृह परीक्षाओं में शत-प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त हार्दिक शर्मा, ऋषि गुप्ता, आलोक सिंह, आरल मिश्रा, दिव्यांश पाठक, नैनशी शिवहरे, शिवरुद्रपुरी, अर्पित तिवारी, शेख रिवोन, गौरी त्रिवेदी, राखी ठाकुर तथा द्वितीय स्थान प्राप्त राधिका शर्मा, अखिल मिश्रा, श्रेयश द्विवेदी, सौर्य कुशवाहा, अपेक्षा नायरा, शिवांश तिवारी, ध्रुव डौर, शीलू यादव, राजकुमार कुशवाहा, वंशिका सिंह, आस्था द्विवेदी का हौसला बढ़ाकर पदक से सम्मानित किया गया है। इस दौरान प्राचार्य द्वारा प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा सत्र २०२२ के वक्तव्यों को स्मरण कराया तथा कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को ईश्वर ने विशेष प्रतिभा के साथ भेजा है इसे पहचान कर उसे शिक्षा दी जायें तो वह जीवन में सर्वाेत्तम सफलता प्राप्त कर सकता है। और इसके लिये शिक्षक अभिभावक को प्रयासरत रहना चाहिये।
Created On :   4 April 2022 10:58 AM IST