- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए...
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए महावितरण ने दिए 11 लाख
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए महावितरण की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख की मदद दी गई। 11 लाख का धनादेश पालकमंत्री व राज्य ऊर्जामंत्री नितीन राऊत को सौंपा गया। विभागीय आयुक्त डा. संजीव कुमार, जिलाधीश रवींद्र ठाकरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री राहत कोष में एमएसईबी इंजीनियर्स सहकारी पतसंस्था नागपुर की ओर से मदद राशि दी गई। एमएसईबी इंजीनियर्स सहकारी पत संस्था के अध्यक्ष अनिल बामनोटे, उपाध्यक्ष पंकज कोलते, सचिव आशीष पहुरकर, कोषाध्यक्ष आकाश राजूरकर, संचालक सचिन महल्ले, निशा चौधरी आदि उपस्थित थे।
एमएनएलयू ने पीएम रिलीफ फंड में दिया एक दिन का वेतन
इससे पहले कोरोना से जारी लड़ाई में महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू) ने अपने सभी शिक्षक-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद संस्थान ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इधर संस्थान ने अपने कैंपस में कोरोना संक्रमण से बचाव के रूप में काफी पहले से कक्षाएं रद्द कर ई-लर्निंग शुरू कर दी है। 16 मार्च को ही कुलगुरु डॉ. विजेंदर कुमार ने सभी विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करके अपने घरों को लौट जाने को कहा था। विद्यार्थियों के घर लौटने के बाद विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेस का प्रबंध किया गया। प्रत्येक शिक्षक और विद्यार्थी को एक माह के लिए -"झूम सॉॅफ्टवेयर" का कनेक्शन दिया गया है। इस दौरान इंटरनेट के सारे चार्जेस यूनिवर्सिटी द्वारा वहन किए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों के पास हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनके लिए वीडियो ट्यूटोरियल्स तैयार किए गए हैं। वही रिसर्च वर्क से जुड़े विद्यार्थियों के लिए ऑनलइन लाइब्रेरी और डेटा बैंक उपलब्ध कराया गया है।
कैंपस में जारी है कवायद
संस्थान की ओर से जारी पत्रक में दावा किया गया है कि, कैंपस मंे भी कई प्रकार के प्रबंध किए गए हैं। यूनिवर्सिटी के चिकित्सक डॉ. लीना बल्लाल और डॉ. शशिकांत खैरे ने लॉकडाऊन के पूर्व छुट्टियांे या एजुकेशनल टूर से लौटे विद्यार्थियों और शिक्षकों की स्क्रीनिंग की। वही विद्यार्थियों-शिक्षकों और स्टाफ में मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए। यूनिवर्सिटी काउंसलर रोविना फिलिप्स ने विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनकी नियमित काउंसलिंग भी की। वही कुलसचिव डॉ. आशीष दीक्षित और ओएसडी एकेडमिक रमेश कुमार भी लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं।
Created On :   8 April 2020 2:49 PM IST