महावितरण ने 9 ठेकेदारों को किया बाहर

Mahavitaran kicked out 9 contractors
महावितरण ने 9 ठेकेदारों को किया बाहर
 नागपुर महावितरण ने 9 ठेकेदारों को किया बाहर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महावितरण ने लो टेंशन (लघुदाब) उपभोक्ताआें के मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में नागपुर सहित राज्य के 47 ठेका एजेंसियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसमें नागपुर रिजन की 9 ठेका एजेंसियां भी शामिल हैं। बिजली हानी कम करने व उपभोक्ताआें को अच्छी गुणवत्ता की सेवा मिले, इसलिए ठेका एजेंसियों को मीटर की सटीक रीडिंग लेने के काम पर लगाया गया था। देखा गया कि एजेंसियों के लोग जानबूझकर काम में कोताही बरत रहे हैैं। 

8 ठेका एजेंसियों को काली सूची में डाला 

8 ठेका एजेंसियों को काली सूची में डाला गया है। मीटर की सटीक रीडिंग नहीं होने से उपभोक्ताआें तक सही बिल नहीं पहुंच पाता। उपभोक्ता भी महावितरण की सेवा से पूरीतरह संतुष्ट नहीं हो पाते। महावितरण ने सटीक रीडिंग के लिए जो उपाय किए हैं, उसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। महावितरण के राजस्व में वृध्दि होने के अलावा शिकायतों में भी कमी आई है। 

इन पर हुई कार्रवाई : मीटर रीडिंग में लापरवाही करने वाली जिन 47 एजेंसियों पर कार्रवाई हुई, उनमें नांदेड परिमंडल की 10,  जलगांव - 8, अकोला- 7, लातूर, कल्याण, बारामती व नाशिक की 4-4 , औरंगाबाद- 2,  पूणे, चंद्रपुर, कोकण व अमरावती परिमंडलल की 1-1 एजेंसी का समावेश है। 

100 फीसदी सटीक रीडिंग को प्राथमिकता 
नागपुर सहित राज्य में लो टेंशन वर्ग के 2 करोड़ 15 लाख उपभोक्ता हैं। महावितरण के अध्यक्ष व प्रबंध संचालक विजय सिंघल ने 100 फीसदी सटीक रीडिंग को प्राथमिकता दी है। मीटर का फोटो अस्पष्ट, फोटो व प्रत्यक्ष रीडिंग में अंतर दिखाई देना व रीडिंग न लेते हुए रिमार्क मारने को गंभीर गलती माना गया है। एजेंसियों के काम की समीक्षा करने के लिए मुख्यालय में एक स्वतंक्ष कक्ष स्थापित किया गया है।  एक महीने में 140 करोड़ का राजस्व बढ़ने का दावा किया गया है। महावितरण के अध्यक्ष व प्रबंध संचालक विजय सिंघल ने 16 जून को अभियंताआें के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग कर मीटिर रीडिंग के कामकाज की समीक्षा की। गलत रीडिंग लेना या अस्पष्ट फोटो लेने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी ठेका एजेंसियों को दी गई है।
 

Created On :   18 Jun 2022 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story