- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वसूली बढ़ाने महावितरण के अधिकारी...
वसूली बढ़ाने महावितरण के अधिकारी करेंगे गांवों में कैंप
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आर्थिक संकट से जूझ रहे महावितरण को इससे बाहर निकालने के लिए महावितरण अधिकारी एक-एक दिन गांव में रहकर उपभोक्ताओं से संवाद कर उनकी काउंसलिंग करेंगे। वसूली बढ़ाने के लिए अधिकारी गांव में उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करेेंगे। गांव में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या को भी सुना जाएगा। अच्छी सेवा देने के साथ ही उपभोक्ताआें की समस्या का भी तुरंत निराकरण करने पर जोर दिया जा रहा है।
प्रादेशिक संचालक कर रहे संवाद
महावितरण के प्रादेशिक संचालक व मुख्य अभियंता ने गांव-गांव जाकर उपभोक्ताआें से संवाद शुरू कर दिया है। मौदा व बुटीबोरी में इसका असर भी हुआ। उपभोक्ता बकाया बिल का भुगतान कर रहे हैं। वसूली मुहिम में तेजी लाने के लिए महावितरण के अधिकारी एक-एक गांव में कैंप लगाकर उपभोक्ताआें की समस्या सुनेंगे। उनकी शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाएगा। बिल बकाया होने से महावितरण को आ रही दिक्कतों से उपभोक्ताआें को अवगत कराया जाएगा। बकाया बिल बढ़ने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। कृषि उपभोक्ताआें द्वारा जो बिल भरा जाएगा, उसके 30 फीसदी तक निधी गांवों के विकास व िवद्युत व्यवस्था की मजबूती पर खर्च की जाएगी।
बिल भुगतान करने पर बताएंगेे गांव विकास का महत्व : बिल भुगतान से गांवों का विकास होने की बात ग्रामवासियों को समझाई जाएगी। कृषि पंप कनेक्शन योजना के तहत बिल में दी जा रही रियायत से भी ग्रामवासियों को अवगत किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। महावितरण के कार्यकारी अभियंता से लेकर अधिकारी-कर्मचारी इसमें अपना योगदान देकर वसूली बढ़ाने का काम करेंगे।
Created On :   2 Feb 2022 6:47 PM IST