- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुराने बस स्टैण्ड का मेन मार्केट भी...
पुराने बस स्टैण्ड का मेन मार्केट भी जर्जर, नोटिस जारी करेगा नगर निगम
पीछे के मार्केट पर चस्पा किए गए नोटिस, 24 घंटे की मियाद पूरी होने के बाद तोड़ा जाएगा मार्केट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम ने पुराने बस स्टैण्ड के पीछे की ओर रेन बसेरा से लगकर बने मार्केट के दुकानदारों को बुधवार से ही नोटिस बाँटने शुरू कर दिए थे। जिन दुकानदारों ने नोटिस नहीं लिए या दुकानें बंद थीं, उनकी दुकानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं, उसमें साफ उल्लेख है कि मार्केट की इमारत बुरी तरह जर्जर हो चुकी है इसलिए यह कभी भी गिर सकती है जिससे हादसे की संभावना है। इसलिए दुकान को 24 घंटे के अंदर खाली किया जाए। वहीं अब निगम मुख्य मार्केट यानी मॉडल रोड पर बनी दो मंजिला इमारत को भी खाली कराने का मन बना रहा है। यहाँ पुलिस चौकी और शराब दुकान के कारण हमेशा ही भीड़ रहती है और यदि ऐसे में इमारत या उसका कोई हिस्सा गिरा तो गंभीर हादसा हो सकता है। निगम जल्द ही यहाँ के दुकानदारों को भी नोटिस जारी करेगा। पुराने बस स्टैण्ड के 47 दुकानदारों को दुकानें खाली करने के नोटिस बुधवार को जारी हो चुके थे, जिनमें से कुछ तो तामील हो गए थे लेकिन बाकी को गुरुवार को तामील कराने निगम अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुँचे थे। कई दुकानदारों ने नोटिस लेने से मना कर दिया जिस पर कर्मियों ने दुकानों के बाहर ही नोटिस चस्पा कर दिये। निगम अधिकारियों का कहना है कि पूरी इमारत जर्जर हो चुकी है और यह कभी भी गिर सकती है, यही कारण है कि व्यापारियों के हित को देखते हुए ही दुकानों को खाली कराया जा रहा है।
Created On :   21 Aug 2020 2:07 PM IST