भारी भरकम गनों का मेंटेनेंस करने वालों ने बना डाले कोरोना की जंग के नए हथियार

Maintainers of heavy guns made new weapons of Corona war
भारी भरकम गनों का मेंटेनेंस करने वालों ने बना डाले कोरोना की जंग के नए हथियार
भारी भरकम गनों का मेंटेनेंस करने वालों ने बना डाले कोरोना की जंग के नए हथियार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एल-70 से लेकर बोफोर्स और साल्टम से 155 एमएम धनुष तक के एक-एक पुर्जे का मेंटेनेंस सँभालने वाली 506 आर्मी बेस वर्कशॉप ने अलग तरह का कमाल कर दिखाया है। हर जंग में बेहद अहम किरदार अदा करने वाले यहाँ के हुनरबाजों ने कोरोना की जंग के लिए कुछ अलग तरह के हथियार डेवलप करने में कामयाबी हासिल की है। खास बात यह है कि इन उपकरणों का मिलिट्री हॉस्पिटलों में इस्तेमाल भी होने लगा है।     
कोविड-19 के खिलाफ पूरा देश संघर्ष कर रहा है, ऐसे में जिनकी खूबी ही जंग जीतने की है, उन्होंने भी अलग तरह से मोर्चा बंदी की है। जानकारी के अनुसार 506 आर्मी बेस वर्कशॉप के कमांडेंट ब्रिगेडियर मनोज कुमार के निर्देशन में कर्मचारियों ने ऐसे तीन उपकरण तैयार किए हैं जो कोरोना की लड़ाई में फ्रंट लाइन के वॉरियर्स के लिए बेहद कारगर साबित हो रहे हैं।  
मल्टीपरपस ऑक्सीजन मैनेजमेंट सिस्टम 
 कोरोना पॉजिटिव मरीज के मामले में ऑक्सीजन की निरंतरता और आपूर्ति सर्वाधिक महत्व रखती है।  लंबे समय तक कई रोगियों को जीवनरक्षक और श्वसन क्रिया के दौरान, एक भरे हुए के साथ खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के प्रतिस्थापन के दौरान रोगियों को ऑक्सीजन आपूर्ति में रुकावट होने की आशंका होती है। ऑक्सीजन के लिए यह अंतर जीवन के लिए खतरा साबित हो सकता है। बहुउद्देशीय ऑक्सीजन प्रबंधन प्रणाली को एक साथ छह रोगियों के लिए तैयार किया गया है।
संपर्क रहित संरक्षण प्रणाली, ऑपरेशन बॉक्स 
 इलाज के दौरान चिकित्सकों को सुविधा प्रदान करने के लिए एक पोर्टेबल संपर्क रहित ऑपरेशन बॉक्स का निर्माण किया गया है। जिसका उपयोग गंभीर कोविड-19 रोगीयों के इंटूबेशन के लिए किया जाता है। रोगी एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए इंटूबेशन में शामिल होने वाले स्वास्थ्य कर्मी को विशेष सावधानियों बरतनी होती हैं। ऐसे में दोनों के बीच की एक स्क्रीन खाँसी वाले एयरोसोल और बूँदों से बचाती है। 
चिकित्सा स्क्रीनिंग बॉक्स -  स्क्रीनिंग बॉक्स का उपयोग हैल्थ केयर वर्कर्स द्वारा संक्रमित रोगियों से नमूने लेने के लिए किया जा सकेगा। बॉक्स की पारदर्शी स्क्रीन नमूना लेते समय एयरोसोल के संचरण से एचसीडब्ल्यू  की सुरक्षा करती है। 
 

Created On :   30 May 2020 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story