ट्रांसफारमर के शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

Major fire caused by short circuit of transformer
ट्रांसफारमर के शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
 पन्ना ट्रांसफारमर के शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। गर्मी आते ही जिले में आगजनी की घटनायें शुरू हो गईं हैं। आगजनी की ज्यादातर घटनाओं में किसानों के खेतों, खलिहानों से निकले विद्युत तारों में शार्ट सर्किट होने से सामने आ रहीं हैं। बीते दिवस शनिवार को दोपहर करीब एक बजे गुनौर थाना के ग्राम टिकरिया में किसान हरि सिंह राजपूत पिता विश्राम सिंह तथा रामबहादुर के खेत में गेहूं की फसल पककर खडी थी। खेत में ही ट्रांसफारमर लगा हुआ था अचानक ट्रांसफारमर में शार्ट सर्किट से भडकी आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। किसानों द्वारा १०० डायल और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। सूचना पाकर फायर बिग्रेड अमानगंज के पायलट कोमल यादव तथा फायर मैन भूपेन्द्र लखेरा इसके साथ ही ककरहटी नगर परिषद की फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई जिसमें पायलट राजा मोहम्मद, हेल्पर देवेन्द्र यादव ककहरटी से निकले। फायर बिग्रेड पहुंचने तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया तथा किसान की लगभग तीन एकड से ऊपर की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इसके साथ ही फायर बिग्रेड ने पानी की बौछारों से आग को शांत किया। उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार, पटवारी पहुंचे तथा पंचनामा कार्यवाही करते हुए नुकसान का सर्वे किया। इसी प्रकार पाली ग्राम में भी आगजनी की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें किसान मनोज गर्ग पिता भगवादास गर्ग की लगभग एक एकड में लगी फसल अज्ञात कारणों के चलते जल गई।

Created On :   28 March 2022 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story