आंबेडकर स्मारक जल्द साकार करें, अन्यथा जनसहयोग से बनाएंगे

Make Ambedkar memorial come true soon, otherwise it will be built with public cooperation
आंबेडकर स्मारक जल्द साकार करें, अन्यथा जनसहयोग से बनाएंगे
रिपब्लिकन सेना की चेतावनी आंबेडकर स्मारक जल्द साकार करें, अन्यथा जनसहयोग से बनाएंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पटवर्धन मैदान पर प्रस्तावित आंबेडकर स्मारक तीन माह में साकार किया जाए। सरकार यदि यह कार्य नहीं कर पाई, तो जनसहयोग से स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। रिपब्लिन सेना ने स्मारक निर्माण की मांग करते हुए कहा है कि मुंबई में इंदू मिल की जमीन की तरह नागपुर में पटवर्धन मैदान की जमीन पाने के लिए प्रयास किया जाएगा। बुधवार को रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने रविभवन में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि 25 वर्ष पहले डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जन्मशताब्दी स्मारक निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन अब तक स्मारक नहीं बनाया गया है। कांग्रेस व भाजपा केवल लोगों को गुमराह करने की राजनीति कर रही है। दोनों बाबासाहब आंबेडकर के नाम का गुणगान करते हैं, लेकिन बाबासाहब की विचारधारा के विरोधी हैं। दोनों दलों से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने अंबाझरी के आंबेडकर भवन को भी जल्द बनाने की मांग की। लाउडस्पीकर विवाद को लेकर आनंदराज ने कहा कि कुछ लोगों ने सामाजिक तनाव बढ़ाने की सुपारी भाजपा से ली है। बिना कारण किसी के घर के पास हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद अपने घर में चालीस पढ़ा जाना चाहिए। नागपुर में मनपा की बंद पड़ी शालाओं को जल्द शुरू करने की मांग भी की है। लोडशेडिंग के विरोध में रिपब्लिकन सेना की ओर से आंदोलन किया जाएगा। पत्र-परिषद में  रिपब्लिकन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सागर डबरासे, युवराज धसवाडीकर, भैया भालेराव, भूषण भस्मे, धर्मपाल वंजारी, शरद दंढाले, नीलेश खडसन, मनीष रंगारी, राजू मेश्राम, सुरेंद्र मस्के, अरविंद कारेमोरे उपस्थित थे। 

Created On :   5 May 2022 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story