गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान को बनाएं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र- ठाकरे

Make Gorewada International Zoological Park a tourist attraction- Thackeray
 गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान को बनाएं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र- ठाकरे
निर्देश   गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान को बनाएं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र- ठाकरे

डिजिटल डेस्क,मुंबई। नागपुर के बालासाहब ठाकरे गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान को पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने गोरेवाडा अंतर्राष्ट्रीय प्राणी उद्यान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागपुर-मुंबई ‌समृद्धि महामार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है। इसलिए गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अफ्रीकन सफारी, नाइट सफारी जैसी विभिन्न गतिविधियों के लिए धन राशि की कमी नहीं पड़ने दी जाएगी। प्राणी उद्यान में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न देशों के अंतरराष्ट्रीय पशु-पक्षियों को लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्राणी उद्यान की विभिन्न परियोजनाओं का काम उद्यमियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरा करें। प्राथमिकता के आधार पर काम पूरा करके इसे पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बनाएं। पर्यटकों को आकर्षित करनेवाली सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए वन विकास प्राधिकरण समन्वय स्थापित करने का काम करे। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार और उद्योग का अवसर प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किया जाए। इस काम में उद्यमियों और स्थानीय व्यापारियों की मदद ली जाए। आदिवासियों की ओर से उत्पादित माल के लिए एक बाजार तैयार किया जाए।  आदिवासियों की परंपरा और संस्कृति के बारे में पर्यटकों को जानकारी देने के लिए आदिवासी चित्रकला के प्रस्तुतिकरण के लिए मंच उपलब्ध कराएं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्राणी उद्यान में वन्यजीव संरक्षण, अनुसंधान और शिक्षा के अलावा वन्यजीवों का पुनर्वास का भी काम किया जाएगा। यह प्राणी उद्यान पहले से ही नागपुर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है। यहां पर जंगली जानवर हैं। अब परियोजना के दूसरे चरण में अफ्रीकन सफारी, वॉक-इन एवियरी, ट्राइबल ट्रेल, वॉकिंग ट्रेल जैसी आकर्षक परियोजनाएं शामिल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह प्राणी उद्यान नागपुर शहर से निकट होने से प्राकृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। प्राणी उद्यान में पर्यटकों के लिए पार्किंग, शौचालय, पीने के पानी जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। 

Created On :   29 Oct 2021 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story