- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- श्वानों के हमले से नर चीतल ने...
श्वानों के हमले से नर चीतल ने तोड़ा दम
डिजिटल डेस्क, बरही ।गर्मी का समय आते ही वन्य प्राणी आबादी की ओर रुख करने लगे हैं। रविवार तडक़े एक डेढ़ वर्षीय नर चीतल जंगल में झुंड से बिछड़ कर बरही नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 सरस्वती स्कूल के पास आ पहुंचा। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह चीतल हीरापुर की तरफ से एक भागते हुए आया जिसके पीछे श्वान लगे हुए थे । वह गंभीर रूप से घायल और लहुलूहान था । लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, इसके बावजूद घायल चीतल की जान नहीं बची। वन विभाग और नगर परिषद की टीम सूचना पर मौका स्थल पर पहुंचकर चीतलको उडऩदस्ता वाहन में रखकर झिरिया नर्सरी ले जाकर पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया। गौरतलब है कि बरही नगर परिषद में जंगल से भटक कर शहर की ओर चीतलों के आने की यह कोई पहली घटना नहीं है । इसके पहले भी दो चीतल जंगल से भटक कर बरही बस स्टैंड विजयराघवगढ़ रोड में गड्ढे में भागते समय गिर गए थे । ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था। डिप्टी रेंजर रामयश मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है।
Created On :   7 March 2022 2:42 PM IST