- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए...
राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए एक दिन की जमानत चाहते हैं मलिक -देशमुख
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए एक दिन की जमानत दिए जाने की मांग को लेकर मंत्री नवाब मलिक व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अनिल देशमुख ने मुंबई की विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। चूंकि चुनाव 10 जून को होनेवाले हैं, इसलिए कोर्ट ने दोनों नेताओं के आवेदन पर आठ जून को सुनवाई रखी है। मलिक के खिलाफ मनी लांड्रिग के आरोप को लेकर प्रवर्तन निदेशलाय (ईडी) जांच कर रही है जबकि देशमुख के खिलाफ ईडी व सीबीआई दोनों जांच कर रही है। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
आवेदन में मलिक व देशमुख ने कहा है दोनों निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। सिर्फ विधानसभा सदस्य ही राज्यसभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं। लिहाजा हमे मतदान के लिए अनुमति प्रदान की जाए। मलिक का फिलहाल निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसलिए मलिक ने कहा है कि उन्हें एंबुलेंस से विधान भवन ले जाने की अनुमति दी जाए और मतदान के बाद दोबारा अस्पताल में वापस लाया जाए। मलिक ने आवेदन में कहा है कि वे अपने उपचार व पुलिस दल का खर्च स्वयं वहन करेंगे। इसी तरह देशमुख ने कहा है कि वे भी पुलिस दल का खर्च खुद वहन करेंगे। इसलिए उन्हें एक दिन के लिए जमानत दी जाए।
भुजबल-कदम को मिली थी अनुमति
इसके पहले राकांपा नेता छगन भुजबल के जेल में रहते राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए अदालत ने उन्हें अनुमति प्रदान की थी। राकांपा के ही एक अन्य विधायक रमेश कदम को भी मतदान के लिए एक दिन की जमानत प्रदान की गई थी। कदम अण्णाभाऊ साठे महामंडल घोटाले में जेल में थे।
Created On :   6 Jun 2022 7:44 PM IST