मलिक के दमाद ने देवेन्द्र तो अमृता फडणवीस ने मंत्री मलिक को भेजा मानहानि नोटिस

Maliks son-in-law sent Devendra and Amrita Fadnavis sent defamation notice to Minister Malik
मलिक के दमाद ने देवेन्द्र तो अमृता फडणवीस ने मंत्री मलिक को भेजा मानहानि नोटिस
झूठे आरोप लगाने का दावा  मलिक के दमाद ने देवेन्द्र तो अमृता फडणवीस ने मंत्री मलिक को भेजा मानहानि नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक को कानूनी नोटिस भेजा है। अपने वकील के माध्यम से भेजे गए नोटिस में अमृता ने दावा किया है कि मलिक ने अपने ट्विट के जरिए मेरी मानहानि की है और मेरी छवि मलीन किया है। इस लिए वे 48 घंटे के भीतर मुझसे सार्वजनिक रुप से बिना किसी सशर्त के माफी मांगे। अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। नोटिस में अमृता ने कहा है कि मंत्री मलिक मुझ पर आधार हीन आरोप लगाए हैं लिहाजा वे अपने आरोपों को वापस ले अन्यथा वे मंत्री मलिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 व 500 के तहत आपराधिक मानहानिक की शिकायत करेंगी और मानहानि के लिए दावा भी दायर करेंगी। नोटिस में अमृता ने कहा है कि मंत्री मलिक ने तस्वीर के साथ दुर्भावनापूर्ण, भ्रामक व अपमानजनक ट्विट किए हैं। दरअसल पिछले दिन मंत्री मलिक ने अमृता फडणवीस की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की थी जिसमें वे एक ऐसे व्यक्ति के साथ नजर आ रही थी जिसे बाद में ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया। अमृता ने नोटिस में कहा है कि वह तस्वीर चार साल पुरानी है। तस्वीर में नजर आ रहे शख्स से उनका व उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है। यह तस्वीर एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान ली गई थी।

मलिक के दमाद ने विपक्ष के नेता फडणवीस को भेजा नोटिस

वहीं दूसरी ओर मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान ने भी विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में खान ने दावा किया है कि फडणवीस ने उन पर आधारहीन आरोप लगाया है। जिससे उनकी  प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है और मानसिक पीड़ा हुई है। इसलिए मुझे पांच करोड़ रुपए मुआवजा प्रदान किया जाए। मुआवजे की रकम 15 दिनों के भीतर दी जाए। अपने वकील के माध्यम से भेजी गई नोटिस में खान ने मांग की है कि फडणवीस ने बिना किसी प्रमाण के गलत आरोप लगाए हैं, जो कि मानहानिपूर्ण है। इसलिए वे (फड़णवीस) आरोपों को वापस ले और लिखित रुप से माफी मांगे। अन्यथा वे इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे। 

Created On :   11 Nov 2021 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story