- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कल्दा घाटी में कुपोषित एवं एनीमिक...
कल्दा घाटी में कुपोषित एवं एनीमिक आदिवासी बच्चे को डीसीएम ने जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए विशेष राष्ट्रीय कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिनका लाभ जरूरतमंद एवं गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेए उसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भ्रमण करते हैं। डीसीएम दीपक सिंह राजपूत टीकाकरण दिवस देखने देवेंद्रनगर, गुनौर होते हुए कल्दा घाटी, भितरी मूटमुरू, घुटेही, जूडी मडैययन के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। जहां पर ग्राम आरोग्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र जुड़ी मडैययन में आशा कार्यकर्ता श्रीमती ममता वंशकार के पास कल्दा सेक्टर का प्रेम आदिवासी नाम का डेढ़ वर्ष का बच्चा था। जिसे मां अपने पास सुबह 10 बजे से लेटाकर रखी थी। पति शादी में गया हुआ था घर पर कोई नहीं था। शाम के 4 बज रहे थे डीसीएम श्री राजपूत ने जानकारी ली तो पता लगा कि उसे तीन दिन से दस्त लग रहे हैं। डिहाईड्रेशन हो चुका है बच्चा एकदम कमजोर पड चुका थ। और एनीमिक भी है। तत्काल आशा सुपरवाइजर श्रीमती नजमा बानो एवं मलेरिया निरीक्षक प्रकाश आठ्या से सलाहकर तत्काल एंबुलेंस का इंतजार न करते हुए अपनी ही वाहन से सलेहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां डॉक्टर चौधरी को दिखाया उन्होंने प्राइमरी इलाज किया पर बच्चे की हालत देख उन्होंने तत्काल जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर किया। वहां डीसीएम के द्वारा गहन शिशु कक्ष में उस बच्ची को एडमिट कराया गया। ओपीडी भर्ती पर्ची डीसीएम ने बनवाई साथ में भोजन की व्यवस्था कराने हेतु स्टाफ नर्स को बोला बच्चे की हालत इतनी खराब थी कि अगर वह नहीं आता तो शायद बच्चा नहीं बचता। यहां आने के बाद बच्चे का इलाज जारी है। पहले से बच्चा ठीक है गहन शिशु वार्ड में भर्ती किया है। डीसीएम ने पोषण पुनर्वास केंद्र के एफडी से बात की और आज से कुपोषित बच्चे का डाइट चार्ट बनवाया जिससे उसे सही पौष्टिक भोजन मिले और वह जल्दी स्वस्थ हो।
Created On :   16 Jun 2022 3:25 PM IST