- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कुपोषित बच्चे को डीसीएम ने जिला...
कुपोषित बच्चे को डीसीएम ने जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर पन्ना के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विद्यासागर उपाध्याय के मार्गदर्शन में डीसीएम दीपक सिंह राजपूत के द्वारा आजयगढ़ ब्लाक के हेल्थ वैलनेस सेंटर एवं ग्राम आरोग्य केंद्रों का भ्रमण किया गया। कीरतपुर सेक्टर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र खोरा के अंतर्गत तीन कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया। जिसमें से दो बच्चों के माता-पिता से बात की गई एवं जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती होने के उन्हें फायदे बताए गए एवं बच्चे की जिंदगी सुरक्षित रहे इसके लिए डीसीएम दीपक सिंह राजपूत एवं मलेरिया निरीक्षक प्रकाश आठ्या के द्वारा उन्हें प्रेरित किया गया। वहीं 27 दिन की बच्ची रीना यादव जिसका वजन ०2 किलो एक सप्ताह पहले था जोकि आज घटकर महज ०1 किलो 700 ग्राम हो गया था। उसे कीरतपुर सेक्टर से सीएससी अजयगढ़ लाया गया। जिसे डॉक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर किया गया। उक्त कुपोषित बच्ची जोकि 27 दिन की है जिसकी माता का नाम अनीता यादव एवं पिता का नाम भवानी दिन यादव है। उन्हें एंबुलेंस के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में लाकर शाम ०5 बजे भर्ती कराया गया। दूसरे कुपोषित बच्चे के माता-पिता से बात हुई तो उन्होंने दिनांक 25 जून को चुनाव के बाद बच्चे को भर्ती कराने में अपनी सहमति दी। पन्ना जिले में शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए कलेक्टर पन्ना के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराया जा रहा है। शासन की मंशा अनुसार उन्हें 14 दिन तक पोषण पुनर्वास केंद्र के अंतर्गत सुविधाएं दी जा रही हैं भ्रमण के दौरान आशा सुपरवाइजर श्रीमती रुकमणी प्रजापति, श्रीमती रेखा द्विवेदी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
Created On :   21 Jun 2022 2:55 PM IST