पेंटिंग करते समय 5वीं मंजिल से गिरा व्यक्ति, मौत

Man fell from 5th floor while painting, died
पेंटिंग करते समय 5वीं मंजिल से गिरा व्यक्ति, मौत
 नागपुर पेंटिंग करते समय 5वीं मंजिल से गिरा व्यक्ति, मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सदर के सिविल लाइंस स्थित होटल हेरिटेज के बगल में निर्माणाधीन बहुमंजिली कुकरेजा हाइट्स इमारत की गैलरी के अंदर लगी चॉली पर खड़े होकर एक व्यक्ति पेंटिंग कर रहा था। संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम प्रवेश कुमार बालाराम परते (32) ग्राम खापा (सिवनी, मध्यप्रदेश) निवासी है। प्रवेश कुमार इमारत की पांचवीं मंजिल पर पेंटिंग कर रहा था। 

मेयो में लेकर भागे, प्राथमिक जांच में मौत की पुष्टि

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चॉली में लगा लोहे का रॉड निकलने से प्रवेश कुमार का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उसे शीघ्र मेयो अस्पताल पहुंचाया गया, मगर प्राथमिक जांच के दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर सदर थाने के उपनिरीक्षक पुल्लेवाड ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। सदर के  वरिष्ठ थानेदार विनोद चौधरी के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Created On :   21 Oct 2022 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story