गरीबी के कारण युवक ने बेटा-बेटी को उतारा मौत के घाट, फरार

Man killed her son and daughter due to poverty
गरीबी के कारण युवक ने बेटा-बेटी को उतारा मौत के घाट, फरार
गरीबी के कारण युवक ने बेटा-बेटी को उतारा मौत के घाट, फरार

डिजिटल डेस्क कटनी। गरीबी तथा कुछ लोगों व्दारा परेशान कि ए जाने से एक पिता इतना क्षुब्ध हो गया कि उसने अपने नाबालिग पुत्र एवं पुत्रा को मौत के घाट उतार दिया । वह शायद अपने पूरे परिवार का खात्मा करना चाहता था किंतु बच्चों की चीख पुकार सुनकर दूसरे कमरे में सो रही पत्नी जाग गई और उसके चीखने सेे आरोपी भाग खड़ा हुआ । सुबह जब लोग बिस्तर से भी बाहर नहीं निकले थे, तभी शहर में एक हृदय विदारक घटना हो गई। दरिंदे पिता ने नाबालिग पुत्री और पुत्र को कुल्हाड़ी मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी पिता भागने में भी सफल हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूर सोमवार सुबह पांच बजे रेल फाटक के समीप झोपड़ पट्टी में रहने राकेश उर्फ बब्बा निषाद (40) ने पुत्री कशिश (15) एवं पुत्र साहिल (11) पर कुल्हाड़ी से दनादन वार करना शुरू कर दिए। जिससे कशिश की स्थल पर ही मौत हो गई और साहिल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
                                         बताया गया है कि घटना के समय आरोपी की पत्नी फूलमती निषाद दूसरे कमरे में सो रही थी। बच्चों की चीख पुकार सुनकर जब वह बाहर निकली तो नजारा देखकर बेसुध हो गई। राकेश बच्चों पर दनादन वार कर रहा था और दोनों बच्चे खून लथपथ तड़प रहे थे। फूलमती की चीख से जब तक आसपास के लोग दौड़ते आरोपी पिता रेल लाइन के किनारे से भाग चुका था। आनन-फानन में दोनों बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिनपुत्री कशिश की सांसें थम चुकी थीं और पुत्र साहिल की अस्पताल में मौत हो गई।
 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। बताया गया है कि घटना स्थल पर पुलिस ने एक कागज का टुकड़ा बरामद किया है जिसमें तीन-चार लोगों के नाम लिखे हैं। जिन पर परेशान करने का आरोप है। कोतवाली टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि आरोपी को पकडऩे  टीमें रवाना कर दी गई हैं और जल्द ही पकड़ में आएगा। आरोपी की गिफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा।

Created On :   5 Feb 2018 1:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story