- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मण्डल स्तरीय खेल प्रतियोगितायें...
मण्डल स्तरीय खेल प्रतियोगितायें संपन्न, सांसद ट्राफी के लिये ३० मार्च से शुरू होगी प्रतियोगितायें
डिजिटल डेस्क, पन्ना। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुये उनकी छिपी खेल प्रतिभाओं के विकास के लिये सांसद ट्राफी खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का मण्डल स्तरीय आयोजन विधानसभा मुख्यालयों में २५ मार्च से प्रारंभ किया गया जो आज २८ मार्च को संपन्न हो गया। सांसद ट्राफी के लिये मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता मण्डल की टीम अपनी विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधत्व करते हुये संसदीय क्षेत्र के मुख्यालय पन्ना में आयोजित सांसद ट्राफी खेल महोत्सव में शाामिल होकर सांसद ट्राफी के लिये दावेदारी करेगें। सांसद ट्राफी के संसदीय स्तर पर ३० मार्च से प्रतियोगितायें शुरू होगी तथा ०२ अप्रैल को प्रतियोगितायें संपन्न होने के बाद नजरबाग छत्रसाल स्टेडियम में भव्य समापन समारोह एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा। विधानसभा स्तर पर आयोजित मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन आज पन्ना विधानसभा मुख्यालय पन्ना स्थित नजरबाग छत्रसाल स्टेडियम मेंं सांसद विष्णुदत्त शर्मा तथा मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह, कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा, एसपी पन्ना धर्मराज मीणा की गरिमामयी उपस्थिति में पुरूष वर्ग कबड्डी तथा रस्साकस्सी के फाइनल मेैच खेले गये। जिसमें कबड्डी पुरूष वर्ग फाइनल में धरमपुर मण्डल की टीम में कड़े मुकाबले में पन्ना नगर मण्डल की टीम को पराजित करते हुये फाइनल मैच जीत लिया। वही रस्साकस्सी प्रतियोगिता में अजयगढ़ मण्डल को पराजित करते हुये धरमपुर मण्डल की टीम फाइनल विजेता बनी। पन्ना विधानसभा क्षेत्र स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन पहँुचे क्षेत्रीय सांसद व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाडिय़ों का विभिन्न खेलों में मजबूत प्रतिनिधित्व हो। भारत के खिलाड़ी ओलंपिक सहित अन्य खेलों में देश के लिये पदक जीते इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिये खिलाडिय़ों को अच्छी से अच्छी सुविधायें, प्रशिक्षण के अवसर के साथ ही खेल मैदानों के निर्माण एवं विकास के लिये लगातार काम किया जा रहा है। फिट इंडिया को भारत सरकार द्वार एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। देश के सांसदों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में खेल गतिविधियांं आयोजित कर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के बात प्रधानमंत्री द्वारा कही गई है। उन्होनें पन्ना के स्टेडियम के विकास और स्पोर्टस काम्पलेक्स के निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की गई तथा कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिये पंचायत स्तर पर खेल मैदानों के निर्माण तथा अन्य सुविधाओं पर लगातार काम कर रही है। प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का चयन कर खेल एकेडमियों में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हाल में ही प्रदेश की खेल प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय स्तर तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। समापन कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतानंद गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता बाबू लाल यादव, खेल महोत्सव के जिला संयोजक भाजप उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी आशीष तिवारी, प्रदीप मजूमदार तथा अन्य विशिष्ट जन खेल अधिकारीगण प्रशिक्षक आयोजन समिति के शासकीय-अशासकीय सदस्यगण उपस्थित रहे। पन्ना विधानसभा स्तर पर सफल हुये खेल महोत्सव के आयोजन मेंं भागीदारी करने वाले खिलाडिय़ों, आयोजन को संपन्न करने वाले सहभागी खिलाडिय़ों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा आमजनों के प्रति पन्ना विधानसभा खेल समिति के संयोजक एवं उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृजेन्द्र मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन किया तथा सांसद ट्राफी के लिये आयोजित होने वाले खेलों तथा समापन समारोह के लिये सभी से सहभागिता एवं सहयोग की अपील की गई।
Created On :   29 March 2022 1:46 PM IST