तेज रफ्तार ट्रक पलटकर बस से टकराया, 35 घायल

Mandla : 35 severely injured in collision of speedy truck and bus
तेज रफ्तार ट्रक पलटकर बस से टकराया, 35 घायल
तेज रफ्तार ट्रक पलटकर बस से टकराया, 35 घायल

डिजिटल डेस्क, मंडला। यहां नेशलन हाइवे 30 में अंजनिया के पास छुई घाट हनुमान मंदिर के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक पलटकर सामने से आ रही बस से जा टकराया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पटल गई। अनायास हुए इस हाइसे में बस में सवार यात्री बस के नीचे दब गए और चारों तरफ हाहाकर मच गया। इस हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 33 बस यात्री शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए अंजनिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से मंडला रेफर किया गया है। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक एमपी 51 पीए 0118 मंडला से बिछिया जा रहा थी। नेशनल हाइवे 30 में अंजनिया छुई घाट हनुमान मंदिर के पास जैसे ही बस पहुंची सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 डब्ल्यूडी 5155 पलटनी खाकर बस से टकरा गया। अचानक हुई भिड़ंत के कारण चालक बस को नही संभाल पाया। बस पलट कर सड़क से नीचे जा गिरी। बस पलटने के कारण हीट ऑयल जलने लगा, जिससे बस से धुंआ उठने लगा। घटना की सूचना के बाद एसडीएम तहसीलदार और पूरा स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस, एम्बूलेंस कर्मियों के बस के घायलों को बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

इस हादसे में 35 लोग घायल हैं। जिसमें 33 बस सवार और 2 ट्रक चालक परिचालक शामिल हैं। अंजनिया में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां घायलों का उपचार डॉ सुनील यादव, डॉ मनोज मुराली, डॉ आरके बघेल, डॉ सुमित सिंगौर के द्वारा किया गया। दो गंभीर है। जिन्हे ओटी में ले जाकर उपचार किया गया। गंभीर घायलों को जबलपुर रैफर कर किया जाएगा।

दो घंटे लगा रहा जाम
ट्रक और बस सड़क पर पलट जाने के कारण यहां घायलों का बाहर निकालने में काफी समय लगा, जिसके चलते हाइवे में जाग लग गया। ट्रक चालक फंसा हुआ था, उसे जेसीबी की मदद से ट्रक हटाने के साथ बाहर निकाला गया। करीब घायलों को निकालने और ट्रक हटाने में दो घंटे लग गए। जिससे हाइवे में दोनो तरफ वाहनो की कतार लगी रही। दो घंटे बाद जाम हट पाया है। इसके लिए प्रशासन को काफी मसक्कत करनी पड़ी है।

 

Created On :   29 March 2019 5:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story