- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- मंडला: तेरहवीं से लौट रहे बाइक...
मंडला: तेरहवीं से लौट रहे बाइक सवारों की वाहन की टक्कर से मौत
डिजिटल डेस्क मंडला। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेरहवीं के कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे बाइक सवारों को बम्हनी मार्ग पर मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल ले जाते तीसरे युवक की भी प्राण चले गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार माली मोहगांव निवासी अंकित पिता भगवानदास सोनवानी 19 वर्ष के अमझर निवासी रिश्तेदार के यहां त्रयोदशी कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए अंकित, मोहगांव के ही रहने वाले सोनू पिता बसंत बैरागी 21 वर्ष और दिनेश पिता पूरन दास बैरागी 20 वर्ष के साथ मंगलवार को बाइक क्रमांक एमपी 22 एमएफ 1730 बम्हनी अमझर गांव गया था। रात करीब १२ बजे तीनों बाइक से वापस अपने घर के लिए निकले। तभी बम्हनी मार्ग के केहरपुर मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों छिंटककर दूर जा गिरे। सड़क से गुजर रहे किसी राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की तो दो युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। तीसरे को अस्पताल रवाना किया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी भी सांसें थम गईं। पुलिस ने बुधवार सुबह पीएम की कार्रवाई के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
Created On :   2 Dec 2020 11:22 PM IST