मंडला - डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन की मौत

Mandla - Dumper hit the bike, brother and sister died
मंडला - डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन की मौत
मंडला - डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन की मौत

डिजिटल डेस्क मंडला (पिंडरई) । मंडला-पिंडरई मार्ग में सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे लापरवाह डंपर के चालक ने चिचौली चौराहे पर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। पिंडरई पुलिस ने डंपर जब्त कर लापरवाह चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  जानकारी के मुताबिक कृष्णा (31) पिता पप्पू परते निवासी मिर्चीटोला बहन ललिता परते (17) और मां के साथ बाइक से गांव से ननिहाल गुनगुच बेगरवानी जा रहा था। चिचौली चौराहे पर मंडला की ओर से आ रहे डंपर (एमपी16एमएच0947) ने पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में कृष्णा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची डॉयल 100 ने घायल ललिता और उसकी मां को नैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ललिता ने भी दम तोड़ दिया। मां का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। पिंडरई पुलिस ने पीछा करते हुए डंपर को पकड़ लिया। पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए। लापरवाह डंपर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। चिचौली चौराहे पर हुए हादसे के बाद मिर्चीटोला में मातम पसरा है। घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। 

Created On :   8 Jun 2021 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story