मंडला: 20 हजार रिश्वत लेते रोजगार सहायक पकड़ाया

लोकायुक्त टीम की दबिश से मचा हड़कंप मंडला: 20 हजार रिश्वत लेते रोजगार सहायक पकड़ाया

डिजिटल डेस्क मंडला। जिले की ग्राम पंचायत ग्वारा में पदस्थ रोजगार सहायक को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मटेरियल सप्लायर से बिल भुगतान के एवज उसने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें 20 हजार रुपए की पहली किश्त लेते ही वह पकड़ाया गया।
लोकायुक्त निरीक्षक जीएस मर्सकोले ने बताया कि ग्वारा निवासी अरविंद पिता लेखराम जंघेला ने पंचायत में सोकपिट बनाने के लिए मटेरियल सप्लाई किया था। इसके भुगतान के लिए रोजगार सहायक मानिक पिता लेखराम जंघेला उसे परेशान कर रहा था, बाद में उसने 50 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे। सप्लायर अरविंद ने इसकी सूचना जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की। मंगलवार को 20 हजार की पहली किश्त देने की योजना बनाई, पंचायत भवन में जैसे ही रोजगार सहायक मानिक ने यह रकम ली तत्काल ही लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
 

Created On :   15 March 2022 4:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story