- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- मंडला: स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए...
मंडला: स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए दी गई समझाईश
डिजिटल डेस्क,मंडला। मंडला स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगरपालिका परिसर टाउन हॉल में शहरी पथ विक्रेताओं एवं ऑडिटोरियम के सामने स्कूली बच्चों का स्वच्छता जागरूकता लाने हेतु स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं घरों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्ट्बिन में रखकर नगरपालिका के कचरा वाहन मे डालने की समझाईश दी गई। साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झारिया एवं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अरूण त्या्गी द्वारा रात्रिकालीन सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शहर के मुख्य मार्ग, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रपटा घाट, संगम घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड सुपरवाइजरों को सफाई व्यवस्था में सुधार लाने हेतु चेतावनी पत्र जारी किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा अमित शुक्ला द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखते हुए नगर वासियों से नगर की साफ-सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई।
Created On :   18 Dec 2020 2:10 PM IST