मंडला: विधायक पाठक ने किया विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें, निराकरण के लिये अधिकारियों को दिये निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मंडला: विधायक पाठक ने किया विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण सुनीं ग्रामीणों की समस्यायें, निराकरण के लिये अधिकारियों को दिये निर्देश

डिजिटल डेस्क, मंडला। मंडला विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के भ्रमण पर रहै। इस दौरान उन्होने ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्यायें सुनी। साथ ही उनके यथोचित् निराकरण के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक श्री पाठक ने विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया। विधायक श्री पाठक ने ग्राम बडारी पहुंचकर वहां उपस्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस नवीन भवन से ग्रामीणों को नजदीक ही स्वास्थ्य जांच, आकस्मिक उपचार व दवा उपलब्ध हो सकेगी। इसी क्रम विधायक श्री पाठक ग्राम पंचायत अमेहटा में विभिन्न जनहितैषी कार्यों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर 6 लाख की लागत से बने श्रमधाम अमेहटा सांस्कृतिक भवन, 3 लाख रुपये की विधायक निधी से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय, 2 लाख की लागत से बनाये गये यात्री प्रतीक्षालय, 2.21 लाख रुपये की लागत से शासकीय माध्यमिक विद्यालय में निर्मित किचिन शैड, अमेहटा वार्ड क्रमांक 6 में 2 लाख की लागत से निर्मित रंगमंच, नई बस्ती वार्ड नंबर 1 में विधायक निधि से 1.50 लाख की लागत से निर्मित रंगमंच और श्रमधाम से अमेहटा तक 2 किलोमीटर तक 82.54 लाख की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के डामरीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही विधायक श्री पाठक ने वैश्विक महामारी के कोरोनाकाल से लेकर प्रत्येक परिस्थतियों से कार्यो को कुशलता से करने वाली महिला शक्ति का सम्मान किया। जिन्होने प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य किया। जरूरतमंदों तक सरकारी मदद पहुंचाने के लिए भी अपना सक्रिय योगदान दिया है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान असली हीरो सम्मान समारोह कैमोर में आयोजित कार्यक्रम में भी विधायक श्री पाठक शामिल हुये। विजयराघवगढ़ के ग्राम गुड़गुडोहा में विभिन्न विकास कार्यो का जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल एवं जनपद अध्यक्ष गंगाराम चौधरी एवं अन्य सम्मानीय जनों की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया।

Created On :   15 Jan 2021 10:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story