मंडला - वैक्सीनेशन के बाद कोरोना पॉजिटिव आ गई महिला स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट 

Mandla - Report of female health worker corona positive after vaccination
 मंडला - वैक्सीनेशन के बाद कोरोना पॉजिटिव आ गई महिला स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट 
 मंडला - वैक्सीनेशन के बाद कोरोना पॉजिटिव आ गई महिला स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट 

डिजिटल डेस्क मंडला। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद एक 27 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। इसको लेकर जिले में हड़कम्प की स्थिति रही। बताया गया है कि जिला अस्पताल में पदस्थ 27 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी को सोमवार को ही नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में कोरोना की वैक्सीन लगी थी। मंगलवार को उन्हें फीवर आ गया। इसके बाद जिला अस्पताल में उनका एंटीजन से टेस्ट किया गया। इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनका उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विजय मिश्रा का कहना है कि महिला स्वास्थ्य कर्मी पहले से ही पॉजिटिव थीं, उनमें सर्दी के लक्षण थे, लेकिन बुखार आने के बाद जांच कराई गई है। वैसे भी वैक्सीनेशन का असर तत्काल नहीं होता। वैक्सीन के दोनों डोज लगने के 14 दिन बाद कोरोना से लडऩे की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है।
 

Created On :   20 Jan 2021 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story