- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- मंडला - विवाद में बेटे ने सब्बल मार...
मंडला - विवाद में बेटे ने सब्बल मार कर दी पिता की हत्या, गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क मंडला । जिले के बीजाडांडी थाने के ग्राम रमतिला में गुरुवार रात करीब 9.30 बजे बेटे ने मामूली विवाद पर पिता के सिर और मुंह में सब्बल मारकर हत्या कर दी। इससे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार ग्राम रामतिला निवासी नरेश मरावी (21) कोई काम नहीं करता था, जिससे उसका रोजाना पिता प्रताप मरावी (47) से झगड़ा होता। गुरुवार रात प्रताप नशे में था और पुत्र से कुछ विवाद कर रहा था। पिता और पुत्र का विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में नरेश ने घर में रखे सब्बल को उठाया और दनादन वार कर दिए। सिर और मुंह में गंभीर चोटों के कारण प्रताप मरावी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। नरेश यह देखकर वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो बीजाडांडी पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश देकर 24 घंटे के अंदर आरोपी नरेश मरावी को गिरफ्तार
कर लिया।
Created On :   15 May 2021 2:08 PM IST