पैदल जा रही महिला से मंगलसूत्र लूटा, दो संदेही पुलिस गिरफ्त में - पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर किया पीछा

Mangalsutra looted by a walking woman, two suspected policemen arrested - police chased
 पैदल जा रही महिला से मंगलसूत्र लूटा, दो संदेही पुलिस गिरफ्त में - पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर किया पीछा
 पैदल जा रही महिला से मंगलसूत्र लूटा, दो संदेही पुलिस गिरफ्त में - पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर किया पीछा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । शहर में सोमवार को पैदल जा रही एक महिला के साथ सत्कार तिराहे के पास दो लोगों ने मंगलसूत्र लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने तत्काल आरोपियों की घेराबंदी शुरू की और लगभग 60 किलोमीटर पीछा कर दो संदेहियों को हिरासत में लिया है।मिली जानकारी के अनुसार गणेश कॉलोनी निवासी महिला दोपहर को नगर निगम कार्यालय से वापस जा रही थी। इस दौरान सत्कार तिराहे के पास बीएसएनल ग्राहक सेवा केंद्र के सामने ही पैदल आए दो लोगों ने महिला से बातचीत शुरू की और उसे बहलाने फुसलाने का प्रयास किया। महिला जब आरोपियों के झांसे में नहीं आई तो आरोपियों ने उसका मंगलसूत्र खींच लिया और भाग गए। इस घटना की सूचना महिला ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
65 किलोमीटर किया पीछा तब मिले संदेही
लूट की वारदात पर कोतवाली टीआई मनीषराज भदौरिया के नेतृत्व में तत्काल पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी थी। सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले गए और कोतवाली पुलिस आरोपियों के पीछे लग गई। पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल की लगातार मॉनीटरिंग और निर्देशों के बाद पुलिस को लगभग 65 किलोमीटर पीछा करने के बाद दो संदेहियों को पकडऩे में सफलता मिली है। पुलिस ने नागपुर रोड रेमंड चौक लोधीखेड़ा तक आरोपियों का पीछा किया और उन्हें हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Created On :   2 Feb 2021 12:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story