- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राधा अष्टमी पर बाइजू राज महारानी के...
राधा अष्टमी पर बाइजू राज महारानी के मंदिर में धूमधाम से मनाया गया प्रकट उत्सव
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मंदिरों की नगरी पन्ना में बाइजू राज महारानी जी के मंदिर में राधा रानी का प्रगट उत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही प्रणामी संप्रदाय के सुन्दरसाथ सहित नगर के श्रद्धालु मंदिर में एकत्रित हुए। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए उत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने ढोलक और प्रगटन उत्सव में परंपरागत भजनों से सभी का मन मोह लिया। राधा रानी के प्रगटन महोत्सव में काफी संख्या में महिला श्रद्धालु सुंदर साथ के साथ-साथ धर्मउपदेशक, देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु सुंदरसाथ स्थानीय धामी समाज के लोग के साथ-साथ श्री 108 प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों, न्यासियों ने श्री बाईजूराज जी का आशीर्वाद लिया।
सुबह से ही झीलना के साथ के साथ के साथ शुरू की गई तैयारियां
रविवार सुबह से ही राधा रानी के मंदिर में जन्म उत्सव का माहौल दिखने लगा। मंदिर के पुजारियों द्वारा सर्वप्रथम मंदिर के गर्भ गृह में झीलना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके साथ ही जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई। सुगंधित केसर के जल व अन्य विशेष सामग्री द्वारा उक्त कार्यक्रम संपन्न किया गया। तत्पश्चात पूरा मंदिर प्रांगण विशेष खुशबू से महकने लगा। सोने के सिंहासन में विराजमान राधा रानी महारानी जी का विशेष श्रृंगार हीरा, मोती, सोने के आभूषणों से किया गया। तत्पश्चात जन्मोत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ और जैसे ही पट खुला उपस्थित श्रद्धालु राधा रानी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहे। राधा रानी के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। उसके बाद प्रथम आरती की गई व भोग लगाया गया जो उपस्थित श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
महिलाओं व युवक-युवतियों ने किया गरबा नृत्य
राधा रानी के जन्मोत्सव के अवसर पर उपस्थित महिलाओं व युवतियों ने गरबा नृत्य किया। वहां कुछ महिलाओं ने बधाई गीत भी गाए इसके अलावा उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा ढोलक व मजीरा की ताल पर महारानी रानी के भजन गाए। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम सुबह से दोपहर तक चलता रहा। शाम को भी महिलाओं द्वारा बधाई गीत गाए गए तथा युवक-युवतियों ने गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति की तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालु सुंदर साथ ने प्रसाद ग्रहण किया उक्त कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।
Created On :   5 Sept 2022 3:53 PM IST