सचिव स्तर की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, एसटी आंदोलन समाप्त होने की ओर

Many issues were discussed in the secretary level meeting, towards the end of the ST movement
सचिव स्तर की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, एसटी आंदोलन समाप्त होने की ओर
सुलझेगा मसला सचिव स्तर की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, एसटी आंदोलन समाप्त होने की ओर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी का राज्य शासन में विलय करने की मांग पर अड़े एसटी कर्मचारियों की समस्याओं पर  मंगलवार को मुंबई में आयोजित सचिव स्तर पर चर्चा संपन्न हुई। सूत्रों के मुताबिक, राज्य शासन द्वारा आंदालनकर्ताओं की समस्याओं को संज्ञान में लिया गया है, जिसके बाद जल्द ही एसटी कर्मियों का आंदोलन समाप्त होने की संभावना जताई जा रही है। उच्च न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की अध्यक्षता में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त), अतिरिक्त मुख्य सचिव(परिवहन) व महाराष्ट्र एसटी वर्कस कांग्रेस(इंटक) के सचिव मुकेश तेलगोटे के बीच बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में एसटी कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यानाकर्षित करते हुए  मुकेश तेलगोटे ने मार्ग परिवहन अधिनियम 1950 की धारा 39 में दिए गए प्रावधान के तहत संशोधन कर महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल को राज्य शासन में विलय करने, एसटी कर्मचारियों के वेतन, भत्ता, बस खरीदी आदि सभी प्रकार के खर्च का राज्य के बजट में प्रावधान करने, एसटी कर्मियों का वेतन राज्य शासन द्वारा देने, जनसंख्या के अनुपात में बसों की संख्या बढ़ाने व सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के लिए नुकसानदेह कानून को रद्द करने की मांग की। बैठक में राज्य परिवहन महामंडल के 12 हजार करोड़ से अधिक संचित नुकसान, 32 एसटी कर्मियों द्वारा आत्महत्या, 306 कर्मचारियों की कोरोना से मौत, कोरोना की वजह से कर्जबाजारी आदि अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में हुई चर्चा के बाद जल्द ही राज्य शासन द्वारा उचित निर्णय लिए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिसके बाद आंदोलन समाप्त होने का मार्ग भी प्रशस्त हो सकेगा।

Created On :   24 Nov 2021 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story