- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नगर निगम में पास नहीं हो रहे नक्शे,...
नगर निगम में पास नहीं हो रहे नक्शे, भटक रहे जरूरतमंद
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 15 दिनों मेें नक्शे पास करने के दिए हैं निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम ने नक्शों की पेंडेंसी में इंदौर और भोपाल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 80 नक्शे हर प्रक्रिया को पार करते हुए अंतिम मुहर के इंतजार में हैं। वहीं 31 से अधिक दिनों से 60 नक्शे स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी किया है कि 15 दिनों के अंदर सभी नक्शे पास किए जाएँ ताकि विकास कार्य शुरू हो सके। कोरोना के चलते धीमे पड़े विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए यह जरूरी है कि तेजी से हर कार्य कराए जाएँ और इसमें सबसे बड़ा सहयोग भवन निर्माण कार्यों का होता है। नगर निगम जब नक्शे ही पास नहीं करेगा तो इन कार्यों की शुरूआत ही नहीं हो पाएगी। यही कारण है कि भोपाल से अब सभी नगरीय निकायों को फटकार लगाई जा रही है। नगरीय प्रशासन एवं विकास के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव की ओर से सूची जारी की गई है जिसमें सभी निकायों के पेंडिंग नक्शों की जानकारी है। प्रेषित किए गए पत्र में कहा गया है कि एबीपीएएस 2 सिस्टम के अंतर्गत जारी की जाने वाली भवन अनुज्ञा को 30 दिनों की समय सीमा में आवश्यक रूप से स्वीकृत करने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन उसके बाद भी नक्शों को रोककर रखा गया है।
Created On :   18 Jun 2021 3:56 PM IST