- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बस स्टैंड का मार्केट जर्जर, 47...
बस स्टैंड का मार्केट जर्जर, 47 दुकानदारों को 24 घंटे में खाली करने के दिए नोटिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बस स्टैंड में द्वारिका होटल के सामने की ओर बने मार्केट को तोड़ा जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने यहाँ के 47 दुकानदारों को बुधवार को अंतिम नोटिस जारी किया और 24 घंटों में दुकानें खाली करने कहा है। निगम अधिकारियों का कहना है कि इमारत बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है और कभी भी कोई हादसा हो सकता है इसलिए किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है। इमारत के कॉलम चटक रहे हैं और बिल्डिंग में झाड़-पेड़ उग रहे हैं जिससे अब दीवारें तक कमजोर हो चुकी हैं।
नगर निगम के भवन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि पुराने बस स्टैंड मार्केट की 47 दुकानों के संचालकों को 14 अगस्त को भी नोटिस जारी किया गया था कि इमारत जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिर सकती है इसलिए सभी दुकानदार दुकानें खाली करें। इस नोटिस का कोई असर नहीं हुआ जबकि साठिया कुआँ में गतदिवस भवन गिरने से 3 जानें गईं थीं इसे देखते हुए निगम की भवन शाखा ने बुधवार को अंतिम नोटिस जारी करते हुए 24 घंटों का समय दिया और सभी दुकानदारों को कहा कि इस अवधि में दुकानें खाली नहीं की गईं तो निगम खुद दुकानें खाली करेगा और इमारत को तोड़ दिया जाएगा।
80 के दशक में बनी थीं दुकानें
बताया जाता है कि उपरोक्त मार्केट 1980 के दौरान बना था और उसके बाद मार्केट की समय-समय पर मरम्मत आदि नहीं कराई गई जिसके कारण यह लगातार जर्जर होता गया। रैन बसेरा की तरफ तो इसके कई कॉलम चटक गए हैं जिससे यह अंदेशा है कि भवन कभी भी गिर सकता है। दुकानों के पीछे तरफ दीवारों के सहारे पेड़ उग चुके हैं जिससे दीवारें भी कमजोर हो गई हैं। बारिश के दौरान जब अच्छे खासे मकान गिर रहे हैं तो यह जर्जर इमारत कब गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।
दोष निगम को ही दिया जाएगा
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिस प्रकार बारिश हो रही है और भवन गिर रहे हैं यदि हमने अभी ध्यान नहीं दिया और बस स्टैंड की इमारत गिर गई तो दोष निगम पर ही जाएगा। यही कारण है कि हम इस जर्जर भवन को खाली कराकर गिराना चाह रहे हैं। यहाँ हमेशा भीड़ रहती है और ऐेसे में इमारत गिरी तो कई लोगों की जान जा सकती है। इससे अच्छा है कि समय रहते इमारत को गिरा दिया जाए।
Created On :   20 Aug 2020 2:23 PM IST